Home / Photo Gallery / education /up board toppers 2023 success story anuradha gupta got 6th rank in state in up 12th class ...

UP Board Toppers 2023: पिता लगाते हैं कपड़ों की फेरी, कोचिंग तक के नहीं थे पैसे, बेटी ने यूपी बोर्ड में पाई 6वीं रैंक

UP Board Toppers 2023 Success Story: अक्सर बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में हमें कई ऐसी कहानियां देखने सुनने को मिलती हैं, जो दिल को छू जाती हैं. साथ ही साथ समाज को भी प्रेरणा देने का काम करती हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट में भी ऐसी कई कहानियां सामने आई हैं. ऐसी ही एक कहानी है बांदा की बेटी अनुराधा गुप्ता की. जिसने यूपी बोर्ड में पूरे प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है.

01

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने कल यानी 25 अप्रैल को इंटरमीडिएट और हाई स्कूल का रिज़ल्ट जारी किया. साथ ही बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की टॉपर्स लिस्ट भी जारी की है. इसमें 12वीं में अनुराधा गुप्ता ने 96 फीसदी अंकों के साथ 6वां स्थान हासिल किया है. उनके 500 में से 482 अंक आए हैं.

02

अनुराधा यूपी के बांदा जिले की रहने वाली हैं और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से पढ़ाई की है. वह एक गरीब घर से आती हैं और उनके पिता कपड़ों की फेरी लगाते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुराधा के दो भाई हैं और वह इकलौती बहन हैं.

03

मीडिया इंटरव्यूज में अनुराधा के पिता ने बताया है कि, वह इतने पैसे वाले नहीं थे, कि अपनी बेटी को कोचिंग ज्वाइन करा सकें. लेकिन वह उसकी हर इच्छा को पूरी करना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि उनकी बेटी अपना सपना पूरा करे और वह इसके लिए पूरी मेहनत करने को तैयार हैं.

04

बेटी अनुराधा ने भी अपने पिता को निराश नहीं किया और यूपी बोर्ड में प्रदेश में 6वीं रैंक लाकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है. अब वह आईएस बनना चाहती हैं और आगे चलकर देश की सेवा और गरीबों की मदद करना चाहती हैं.

05

अनुराधा छात्रों को भी यही सलाह देती हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करें, जिससे उन्हें परीक्षा के समय ज़्यादा मेहनत ना करनी पड़े. अनुराधा ने इंटरव्यूज में बताए हैं कि वह 8-10 घंटे की पढ़ाई करती थीं.

  • 05

    UP Board Toppers 2023: पिता लगाते हैं कपड़ों की फेरी, कोचिंग तक के नहीं थे पैसे, बेटी ने यूपी बोर्ड में पाई 6वीं रैंक

    गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने कल यानी 25 अप्रैल को इंटरमीडिएट और हाई स्कूल का रिज़ल्ट जारी किया. साथ ही बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की टॉपर्स लिस्ट भी जारी की है. इसमें 12वीं में अनुराधा गुप्ता ने 96 फीसदी अंकों के साथ 6वां स्थान हासिल किया है. उनके 500 में से 482 अंक आए हैं.

    MORE
    GALLERIES