UP Top Polytechnic College : उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिले लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल यूपी (JEECUP) 2023 में बैठना होगा. प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट बनेगी और काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. आज हम आपको यूपी के टॉप गवर्नमेंट और ऐडेड पॉलिटेक्निक कॉलेजों की जानकारी दे रहे हैं, जिनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा है.
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कानपुर नींव 1958 में रखी गई थी. शुरुआत में यह गवर्नमेंट टेक्निकल इंस्टीट्यूट के रूप में शुरू हुआ था. यह कॉलेज आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, केमिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, पेंट टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल केमिस्ट्री आदि ब्रांच में पॉलिटेक्निक कराता है. इस कॉलेज में हॉस्टल भी है. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएड डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स हैं. यहां पीजी डिप्लोमा की तीन साल की फीस करीब 36 हजार रुपये है.
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लखनऊ की स्थापना 1892 में हुई थी. शुरुआत में इसका नाम इंडस्ट्रियल स्कूल था, जो कि रेलवे कर्मचारियेां के लिए था. 1911 में इसका नाम बदलकर गवर्नमेंट टेक्निकल इंस्टीट्यूट किया गया. 1961 में एक बार फिर इसका नाम बदलकर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लखनऊ कर दिया गया. यह स्कूल आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप के साथ सिविल इंजीनियरिंग, आईटी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग जैसे इंजीनियरिंग के विभिन्न ब्रांच में कोर्स कराता है. ट्यूशन फीस, परीक्षा फीस आदि मिलाकर 19936 रुपये है.
फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक, रायबरेली की शुरुआत 1975 में की गई थी. उस वक्त इसका नाम रायबरेली पॉलिटेक्निक हुआ करता था. एक साल बाद 1976 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसके मुख्य भवन की नींव रखी और साथ में इसका नाम बदलकर फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक कर दिया. फिरोज गांधी 1951 और 1957 में लगातार दो बार रायबरेली से सांसद रहे थे. इस कॉलेज की तीन साल की फीस 57000 रुपये है.
राजधानी नई दिल्ली के करीब मौजूद गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक गाजियाबाद भी यूपी के टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेजों में से एक है. इसकी स्थापना 1981 में की गई थी. यह सिविल इंजीनियरिंग, आईटी, इंटीरियर डिजाइनिंग एवं डेकोरेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आदि में डिप्लोमा कराता है. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज गाजियाबाद में तीन साल के यूजी डिप्लोमा कोर्स की फीस करीब 32000 हजार रुपये है.