No Friendship Rule: स्कूलों में कई बार ताउम्र की दोस्ती हो जाती है लेकिन ब्रिटेन के थॉमस स्कूल में दोस्ती करने की ही मनाही है (Britain School Rules). इस स्कूल में कई ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिनसे बच्चों को एक-दूसरे से दूर रखा जाता है. इसके पीछे स्कूल प्रशासन ने तर्क दिया है कि बच्चे जब बिछड़ते हैं तो वह काफी अकेले पड़ जाते हैं. इसलिए बेहतर है कि उन्हें शुरू से ही अलग रखा जाए.
No Makeup Rule: आज-कल छोटी-छोटी बच्चियां भी स्कूल में काजल और लिप ग्लॉस आदि लगाकर जाने लगी हैं. लेकिन जापान के कई स्कूल इस मामले में काफी सख्त हैं (Japan School Rules). वहां न सिर्फ सख्त ड्रेस कोड लागू है, बल्कि बालों व नाखूनों की लंबाई आदि के लिए भी नियम बनाए गए हैं. स्कूल प्रशासन का मानना है कि मेकअप से बच्चों का ध्यान भटकता है.
No Claps Or Hugs: भारत में कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग लागू किए जाने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाना बंद कर दिया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका और ब्रिटेन के कई स्कूलों में शुरू से ही बच्चों को आपस में गले लगाना मना है (Weird School Rules). सिर्फ यही नहीं, वह एक-दूसरे की उपलब्धि पर ताली भी नहीं बजा सकते हैं.
Limit On Toilet Breaks: आमतौर पर सलाह दी जाती है कि कभी भी टॉयलेट को कंट्रोल नहीं करना चाहिए. स्कूल में बच्चे कई बार टॉयलेट के बहाने से शॉर्ट ब्रेक लेते हैं. अमेरिका के शिकागो शहर में एक स्कूल है, जहां कोई भी स्टूडेंट दिन में सिर्फ 3 बार ही टॉयलेट जा सकता है (America School Rules). स्कूल प्रशासन का मानना है कि बार-बार टॉयलेट जाने से बच्चों का समय बर्बाद होता है.
Permission To Sleep: रात में नींद पूरी न हुई हो तो स्कूल में आंख लग जाना स्वाभाविक है. कई बार तबियत ठीक न होने पर भी बच्चे क्लास में स्लीपी फील करने लगते हैं. इसलिए चीन में एक स्कूल में बच्चों को 12.10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सोने की इजाजत है. यह नियम गाओक्सिन नंबर 1 एलिमेंट्री स्कूल में है (China School Rules). प्रशासन का कहना है कि इससे बच्चे फ्रेश महसूस करते हैं और मन लगाकर पढ़ाई करते हैं.
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान
7 काले फलों में छिपा है अच्छी सेहत का राज़, शुगर घटाकर कोलेस्ट्रॉल की कर देंगे छुट्टी, फायदे कर देंगे हैरान