बॉलीवुड का ट्रेंड अब बदल चुका है फिल्ममेकर के साथ साथ दर्शकों का फिल्मों के देखने का नजरिया भी बदला है. किसिंग, बोल्ड सीन, बेड सीन से भरपूर फिल्में दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं. सबसे मजेदार बात तो ये है कि भले ही ये फिल्में छोटे बजट की क्यों न हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेर रही है और करोड़ों के क्लब में खुद को शामिल भी कर रही है. अगर हम सेक्स कॉमेडी फिल्मों की बात करें तो एकता कपूर इसमें माहिर है वो एडल्ट फिल्मों पर पैसा लगाने में अधिक उत्साह दिखाती हैं.पर जब सेंसर उन पर कैंची चलाता है तो वह तिलमिला कर रह जाती हैं. अब देखिए उन्होंने एक बॉलीवुड एक्टर को क्या अॉफर किया....
दरअसल हुआ ये कि एकता ने अपनी एडल्ट-इरॉटिक फिल्म ट्रिपल एक्स बिग बॉस विजेता गौतम को ऑफर की थी. जिसमें न केवल सेक्स के सीन थे बल्कि गौतम से उस कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर करने को भी कहा गया, जिसमें लिखा था कि उन्हें किसी भी हद तक जाने को कहा जाए, वह इंकार नहीं कर सकेंगे. गौतम ने इससे इंकार कर दिया. एकता ने अपनी इस फिल्म के सभी ऐक्टरों से यही कॉन्ट्रेक्ट किया है हाल ही में...
स्पॉटब्वॉय.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में गौतम ने बताया कि यही वजह रही कि उन्होंने 'ट्रिपल एक्स' करने से इनकार कर दिया. आपको बता दें कि गौतम गुलाटी जल्द की फिल्म 'अजहर' में रवि शास्त्री के किरदार में नजर आएंगे. जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. शो जीतने के बाद खबर आई थी कि गौतम, एकता कपूर की तीन फिल्मों में लीड रोल करते नजर आएंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया...और इस पर....
गौतम का कहना है कि यह फिल्म करके मैं अपने उन फैन्स को नाराज नहीं करना चाहता था जो घरों में बैठे मेरी अच्छी इमेज की कल्पना करते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के विवादित जीवन पर बनी 'अजहर' में लीड रोल इमरान हाशमी ने निभाया है. वहीं प्राची देसाई, नरगिस फाखरी और लारा दत्ता भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
पाकिस्तान को आजादी मिली 14 अगस्त को लेकिन 23 मार्च को मनाता है नेशनल डे, क्यों
भारत के एक रेलवे स्टेशन वाले स्टेट के लिए अच्छी खबर, बिछ रही है नई रेल लाइन, 87 फीसदी काम पूरा
OMG! 50MP कैमरा और 16GB रैम वाला फोन आया 12,499 रुपये में, बाकी फीचर्स जानकर अभी कर देंगे ऑर्डर!
PHOTOS: पीएम मोदी ने यूपी के खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, अब ऐसा दिखेगा काशी का सिगरा स्टेडियम