स्पेस एक्स के सीईओ और टेस्ला कार के को-फाउंडर एलन मस्क ने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकालने के लिए अपनी किड सबमरीन भेजी है. इसके साथ ही वे खुद भी थाईलैंड पहुंचे हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- "अभी गुफा 3 से लौटा हूं. मिनी सबमरीन तैयार है. जरूरत पड़ी तो उसे इस्तेमाल किया जा सकता है."
बता दें कि 23 जून को अंडर-16 की फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी अपने कोच के साथ थैम लुआंग गुफा में घूमने गए थे. इस बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और बाढ़ आ गई. इससे गुफा में पानी भर गया और बाहर निकलने का रास्ता ब्लॉक हो गया. ऐसे में ये 12 बच्चे और कोच गुफा में ही फंस गए. इसमें से अब तक 8 बच्चों को बाहर निकाला जा चुका है. ये बच्चे स्वस्थ थे और उन्हें आसानी से बाहर निकाल लिया गया वहीं 4 बच्चों की हालत नाजुक है इसलिए अभी उन्हें निकालने के लिए कवायद की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन बच्चों को बाहर निकालते समय परेशानी हो सकती है इस लिए रेस्क्यू टीम उन्हें निकालने का नया जुगाड़ सोच रही है.
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!
हार्दिक पंड्या ने विंडीज से T20 सीरीज जीतने के बाद MS Dhoni से की मुलाकात, लोग बोले- एक फ्रेम में दो लीजेंड