Superhit फिल्मों के 'बम' निकले 8 ठिगना किरदार,हंसा-हंसा कर किया लोटपोट,जबरा परफॉर्मेंस याद कर होती है गुदगुदी

Small Role But Great Impact: आज हम आपको उन फिल्मों के खास किरदार से रूबरू करवाएंगे, जो दिखने में बेहद छोटे थे, पहले लगा कि इनकी क्या जरूरत थी फिल्म में. लेकिन जब उन सितारों ने अपने ठिगने से रोल को इतने शानदार तरीके से निभाया कि लोगों यही कहने लगे इसके बिना तो पिक्चर ही अधूरी थी. इन सभी छोटे किरदारों का प्रभाव काफ़ी पावरफुल रहा है. चलिए उन किरदारों के बारे में बताते हैं विस्तार से...

First Published: