Chhota Packet Bada Dhamaka: फिल्मों में अक्सर लीड एक्ट्रेस, एक्टर और खलनायक यानी विलेन की बातें तो सब करते हैं. और भी क्यों न. सारी फिल्में तो इन्हीं के ईर्द गिर्द लिखी गई होती हैं. अब ऐसे में इनकी नहीं होगी तो किसकी होगी. हालांकि कभी-कभी ऐसा नहीं होता. कई बार दर्शकों को के दिलों को फिल्म में वो छोटे-मोटे रोल करने वाले अजीबो गरीब ढ़ंग से बोलने और चलने वाले सितारे सारी लाइम लाइट चुका लेते हैं. दर्शक के दिलो दिमाग पर हीरो के साथ ही साथ वो छोटे किरदार भी लंबे वक्त तक छाए रहते हैं. चाहे ब्लॉकबटर फिल्म '3 इडियट्स' के मिलीमीटर, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के परपेंडिकुलर, 'हेरा फेरी' के कचरा सेठ हो. या फिर 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के सर्किट हों. ये सभी सुपरहिट फिल्मों के छोटे पैकेट में बड़ा धमाका करने वाले किरदारों में एक हैं.
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने काम किया था. सभी की एक्टिंग को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हालांकि दिल जीतने और सभी को हंसा कर लोपपोट कर देने वाला किरदार मिलीमीटर आज भी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा रहता है. कभी -कभी लगता है मिलीमीटर के बिना फिल्म अधूरी है. आपको बता दें कि फिल्म में इस किरदार को राहुल कुमार ने बेहद संजीदगी से निभाया है. उनके किरदार को दर्शक आज तक याद रखते हैं.
गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. सितारों से भरी यह फिल्म बॉलीवुड सुपरहिट फिल्मों में एक है. इस फिल्म का बेहद छोटा लेकिन अहम किरदार परपेंडिकुलर तो आपको याद ही होगा. अरे वहीं परपेंडिकुलर जो अपने मुंह में ही ब्लेड को घुमा लेता था. उनका हुनर देख हर कोई अवाक रह गया था. इस किरदार को बिहार के रहने वाले आदित्य ने प्ले किया था. परपेंडिकुलर का किरदार फिल्म प्रेमियों के अमिट है.
हिमाचल में मौसमः डलहौजी में 81MM बारिश, लाहौल में बर्फबारी, अटल टनल बंद
आकांक्षा पुरी ने उड़ाए फैंस के होश, थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखाए Abs, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
टीम इंडिया को कैसे मिला सबसे तेज गेंदबाज... IPL में किसने दिया मौका? टी नटराजन से है खास कनेक्शन
Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?