Mimi Chakraborty Diwali Vibes: आज धनतेरस है और इसी दिन से हर घर में दिवाली की धूम देखने को मिलती है. सेलेब्स ऐसे बड़े त्यौहारों पर अपने फेस्टिव लुक को लेकर खासकर सुर्खियों में रहते हैं. बॉलीवुड के तमाम स्टार्स के फेस्टिव लुक इंटरनेट पर देखने को मिल रहे हैं और इसी बीच बंगाली एक्ट्रेस मिमि चक्रवर्ती ने भी अपने एथनिक लुक की झलक सोशल मीडिया पर साझा की है. यहां हम आपको मिमि के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें दिखाते हैं.
मिमि चक्रवर्ती ने धनतेरस के बीच रेल कलर की साड़ी और फुल स्लीव्स के ट्रांसपेरेंटस ब्लाउज में तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका अंदाज-ए-बयां देखते ही बनता है. (Photo Source- Instagram)
अभिनेत्री देसी लुक में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. आप भी दिवाली पर इस तरह के आउटफिट्स को कैरी कर सकते हैं. (Photo Source- Instagram)
पीले कलर की साड़ी में तस्वीर शेयर कर मिमि ने कैप्शन में दिवाली वाइव्स लिखा है. (Photo Source- Instagram)
टीएमसी सांसद भले ही अपने राजनीति और फिल्मों को लेकर चर्चा में न रहें लेकिन खूबसूरत से हमेशा ही फैंस को इंप्रेस करती हैं. (Photo Source- Instagram)