सबसे व्यस्त एक्ट्रेस में शुमार हुईं पूजा हेगड़े, फिल्मों में छोटे से रोल के लिए भी लेती हैं अच्छी-खासी फीस!

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) तेलुगू सिनेमा की सबसे व्यस्त एक्ट्रेस बन गई हैं. उनके पास कई बड़े बजट की फिल्में हैं, जिनमें प्रभास (Prabhas) अभिनीत राधेश्याम (Radhesyam) और अखिल (Akhil) अभिनीत 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' (Most Eligible Bachelor) शामिल हैं. हिन्दी फिल्म में पूजा हेगड़े की एंट्री आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Govarikar) की फिल्म मोहनजोदारो से हुई थी, जिसमें उनके अपोजिट ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) थे.

First Published: