साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपनी बोल्ड अदाओं और ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं. वह इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो काफी वायरल होती हैं. पूजा इन दिनों साउथ में ज्यादा एक्टिव हैं और सबसे व्यस्त एक्ट्रेस बन गई हैं. उनके पास जहां एक ओर बाहुबली फेम प्रभाष की मूवी है तो दूसरी ओर तमिल फिल्म में विजय के अपोजिट नजर आएंगी.
पूजा हेगड़े की बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज हुईं और सभी ने जबरदस्त कमाई की, जिसकी वजह से अब उन्हें एक छोटे से रोल के लिए भी अच्छे पैसे मिल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो फिल्म आचार्या में भी एक छोटे रोल के बदले उन्हें काफी बड़ी फीस दी गई थी. वहीं, महेश बाबू और त्रिविक्रम की अपकमिंग फिल्म के लिए भी पूजा के नाम की चर्चा है. ऐसे में अगर वह फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो उन्हें एक बड़ा अमाउंट मिल सकता है. बता दें कि पूजा हेगड़े डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ अला वैकुंठपुरमालो (Ala Vaikunthpurmalo) कर चुकी हैं, जिसमें उनके अपोजिट अल्लू अर्जुन थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
शरीर खोखला कर देता है अकेलापन ! 5 गंभीर बीमारियों का बढ़ता है खतरा, महिलाएं रखें खास ख्याल
'बालिका वधू' की भोली सी 'आनंदी' हो गई हैं काफी ग्लैमरस, छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, अब कर रहीं ये काम
हार्दिक की तरह थोड़े स्टाइलिश-थोड़े जिंदादिल थे पापा, 1 अजीब आदत पर कृणाल भी हुए हैरान, MI से जुड़ा है किस्सा
NASA की सबसे बड़ी चेतावनी, धरती पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, अंतरिक्ष से आएगी मुसीबत