रिया सेन ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे बेहद बोल्ड दिख रही हैं. (Photo- Instagram/Riya Sen)
रिया की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. 40 साल की उम्र में भी रिया सेक्ली लुक दे रही हैं. (Photo- Instagram/Riya Sen)
रिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में Vishkanya से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद उन्होंने लंबा ब्रेक लिया. (Photo- Instagram/Riya Sen)
बाद में रिया ने 1999 में Taj Mahal से बतौर लीड एक्ट्रेस तमिल में डेब्यू किया था. (Photo- Instagram/Riya Sen)
हालांकि, अब वे फिल्मों से दूर हैं और अपनी निजी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. (Photo- Instagram/Riya Sen)