Home / Photo Gallery / entertainment /actress sobhita dhulipala drops wedding pics amid dating rumours with ex husband naga chai...

सामंथा के Ex हसबैंड नागा चैतन्य से अफेयर के बीच रूमर्ड गर्लफ्रेंड की Wedding PICS वायरल, फैंस हैरान

Sobhita Dhulipala marriage PICS: भारतीय मॉडल-एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला पिछले कुछ महीनों ने तेलुगू स्टार और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य संग डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं. ऐसी तमाम मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं कि आने वाले दिनों में ये दोनों शादी कर लेंगे! इसी बीच शोभिता ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख हर कोई हैरान है.

01

दरअसल, 'मेजर' एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग की पिक्चर्स शेयर कर फैंस को एक तरह को मिनी हार्ट अटैक दिया है. क्योंकि उन्होंने दुबई के ग्रैंड लोकेशन से वेडिंग एल्बम को शेयर किया है.

02

सोशल मीडिया यूजर्स इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि तस्वीरों में नागा चैतन्य नहीं बल्कि कोई दूसरा शख्स है. पिक्चर में दोनों काफी जच रहे हैं और इसी के साथ इनकी वेडिंग ड्रेस भी शाही लग रही है.

03

वेडिंग तस्वीरों को शेयर करते हुए शोभिता धूलिपाला ने दुबई की खूबसूरती को सराहा. उन्होंने वहां के Golden beaches यानी सुनहरे समद्र तट, sun-soaked skylines, सांसों को सुकून देने वाली लुभावनी जगहें (breathtaking venues) और बेस्ट वर्ल्ड लेवल सर्विस का जिक्र किया है. क्योंकि इन्हीं वजहों से दुबई एक बेहतरीन जगह है जहां आना हर किसी की चाहत होती है.

04

एक्ट्रेस दूल्हे के रूप में दिख रहे उसी शख्स के साथ अन्य तस्वीर शेयर कर वे कहती हैं कि यहां आप आपके सिंगल रहने के लास्ट कुछ दिनों से लेकर मैरिड लाइफ तक, अपने हर एक मोमेंट की अच्छी यादें कलेक्ट कर सकते हैं.

05

अभिनेत्री की तस्वीरें साफ जाहिर करती हैं कि ये विज्ञापन का हिस्सा हैं जिसका उन्होंने अपने पोस्ट में जिक्र भी किया है तो हैरान होने की कोई जरूरत नहीं. क्योंकि अभिनेत्री ने लिखा है यदि आप इस शहर को अपनी वेडिंग लोकेशन के लिए सर्च कर रहे हैं तो ज्यादा जानकारी के लिए Vogue.in पर जाएं.

06

हालांकि, यूजर्स ने पूरा कैप्शन पढ़े बिना ही पिक्चर्स को देख शॉकिंग रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, 'अरे सावधान सच में हो जाएगा!', दूसरे ने लिखा, 'लगभग दिल का दौरा पड़ गया.' बता दें कि एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक शख्स उन्हें बीच किनारे प्रपोज करता है और दोनों एक रोमांटिक डेट पर भी दिखते हैं.

07

चूंकि, ये पिक्स तो उनकी असल शादी की हैं नहीं, ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या सच में वे नागा चैतन्य से शादी करेंगे या वो भी एक अफवाह है.

  • 07

    सामंथा के Ex हसबैंड नागा चैतन्य से अफेयर के बीच रूमर्ड गर्लफ्रेंड की Wedding PICS वायरल, फैंस हैरान

    दरअसल, 'मेजर' एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग की पिक्चर्स शेयर कर फैंस को एक तरह को मिनी हार्ट अटैक दिया है. क्योंकि उन्होंने दुबई के ग्रैंड लोकेशन से वेडिंग एल्बम को शेयर किया है.

    MORE
    GALLERIES