विद्युत जामवाल संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट (Adah Sharma Latest Photoshoot) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो बुरे हालात में हैं. गंदी साड़ी पहने हुए सड़क पर सब्जी बेचते हुए दिख रही हैं. मालूम हो रहा है कि गरीबी की मार ने बुरी तरह से तोड़ दिया है. आपको बता दें कि उनकी ये फोटो अपकमिंग किसी फिल्म का सीन है, जिससे उनका लुक उन्होंने शेयर किया है.
एक ने ठोका T20 में 3 शतक, दूसरे के नाम ट्रिपल सेंचुरी, नागपुर में 2 खिलाड़ियों का डब्यू डन!
PHOTOS : खजराना गणेश मंदिर में खुली 'दुनिया की सबसे महंगी दुकान', लेकिन प्रसाद है सबसे सस्ता
नौकरी से निकाला, तो भड़की महिला बन गई सोशल एनफ्लुएंसर, तस्वीरों से मचा रही है बवाल!
फीचर्स जानकर इस स्मार्टवॉच पर आ जाएगा आपका भी दिल! कीमत है बस 3,499 रुपये, दोस्त भी हो जाएंगे इंप्रेस!