साउथ सुपरस्टार (South Superstar) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं. उनके करोड़ों फैंस हैं, यही कारण है कि वो गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्स में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.
वो एक्टिंग और स्टाइल के साथ ही अपनी लव स्टोरी के लिए भी जाने जाते है. अल्लू और स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) ने 6 मार्च साल 2011 में शादी रचाई थी. आज कपल अपनी 10वीं मैरिज एनिवर्सरी के दिन ताज महल के दीदार के लिए गया है.
पूरे वाइट आउटफिट में दोनों खूबसूरत अंदाज में नजर आए. दोनों ने करीब डेढ़ घंटा ताजमहल में बिताया. इस दौरान उन्होंने खूब फोटो भी खिंचवाए, जो 37 साल के अल्लू ने खुद शेयर किए.
दोनों की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है. अल्लू स्नेहा से पहली बार अपने दोस्त की शादी में मिले थे और उन्हें स्नेहा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.
स्नेहा उस समय अपनी मास्टर्स की डिग्री करके अमेरिका से वापस लौटी थीं. स्नेहा हैदराबाद के एक मशहूर व्यवसायी की बेटी हैं. उस वक्त तक अल्लू तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके थे.
साल 2003 में अल्लू अर्जुन ने लालकृष्ण राघवेंद्र राव की फिल्म गंगोत्री से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.
अल्लू अर्जुन बेहद शानदार लाइफ जीते हैं और उन्हें गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास BMW, जैगुआर, ऑडी, रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है. साल 2016 में अल्लू गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉलीवुड स्टार थे.
अल्लू अर्जुन की आने वाली मूवी में पुष्पा (Pushpa) है, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मेन रोल में दिखाई देंगी. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.