अनसूया ने जूनियर एनटीआर, सदफ स्टारर तेलुगू फिल्म 'नागा' से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था. फिल्म में वे बहुत ही कम समय या कहें कैमियो रोल में दिखी थीं. इस फिल्म के एक सीन को करने के लिए एक्ट्रेस ने अपना पूरा एक दिन दिया था और उस वक्त वे जूनियर कॉलेज में थीं. इसके लिए उन्हें मेहनतनामे के तौर पर 500 रुपए मिले थे. ये बात खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बयां की थी. बात अगर उनकी मौजूदा फीस की करें तो अब वे हर दिन के ढेड़ से 2 लाख रुपए चार्ज करती हैं.
बर्थडे गर्ल अपनी मां से काफी मिलती-जुलती है और पेरेंट्स ही उनके आइडल हैं. बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो वे इन दिनों टीवी पर Aagattuntava Eegattukostava की प्रजेंटर हैं और इसके पहले वे MasterChef India Season 1 में दिखी थीं. इसके साथ ही वे Ranga Marthanda, Pakka Commercial की शूटिंग कर रही हैं. वे अल्लू अर्जुन के सीक्वेल Pushpa: The Rule में भी नजर आएंगी.
Taapsee Pannu Photos: तापसी पन्नू को मिला 'भारत की सबसे खूबसूरत लड़की' का टैग, शॉर्ट ड्रेस में आईं नजर
Femina Miss India 2022: मिताली राज की तस्वीरें देख लोग हुए हैरान, मॉडल के अंदाज में दिया पोज
BSNL ग्राहकों को झटका! कंपनी ने इन 3 प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, मिलती है फ्री कॉलिंग
बॉलीवुड दिवा से कम नहीं है साक्षी धोनी का स्टाइलिश लुक, उनके कूल अंदाज से आप भी लें इंस्पिरेशन