Home / Photo Gallery / entertainment /'महाप्रस्थानम' फेम एक्ट्रेस Archana Singh Rajput की सिजलिंग अदाएं उड़ा देगी होश, फोटोज से नहीं हटेगी नजर...

'महाप्रस्थानम' फेम एक्ट्रेस Archana Singh Rajput की सिजलिंग अदाएं उड़ा देगी होश, फोटोज से नहीं हटेगी नजर

Archana Singh Rajput Sizzling photos: तेलुगू एक्ट्रेस अर्चना सिंह राजपूत (Archana Singh Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर अक्सर फैंस के होश उड़ा देती हैं. ऐसे में अब उनकी कुछ सिजलिंग तस्वीरें (Archana Singh Rajput Bold look) इंटरनेट पर छाई हुई हैं. देखिए...

01

अर्चना सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. लेकिन, वहां पर उनका सिक्का कुछ खास जम नहीं पाया और उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख किया. यहां उन्हें तेलुगू फिल्म 'महाप्रस्थानम' (Mahaprasthanam) के ब्रेक मिला.

02

सिनेमा जगत में ऐसा बहुत कम ही बार देखने के लिए मिलता है कि न्यूकमर्स किसी वजह से चर्चा में हों. अर्चना न्यूकमर्स में से एक हैं और वो अपनी सिजलिंग फोटोज के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं.

03

अर्चना राजपूत की अभी खास फैन फॉलोइंग नहीं है. लेकिन, अपनी बोल्डनेस के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में जरूर रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी बन चुकी हैं.

04

अर्चना की बोल्डनेस (Archana Singh Rajput Sizzling Photos) को देख फैंस उन पर अपना दिल हार जाते हैं. वो लाखों दिलों पर राज करती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती हैं.

05

अर्चना के इंस्टाग्राम पर पांच लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके अकाउंट पर अगर नजर डालें तो वहां पर देखा जा सकता है कि उन्होंने बिकिनी में अपनी ढेरों फोटोज शेयर की हुई है.

06

फैंस भी अर्चना की फोटोज पर जमकर कमेंट्स करते हैं. वो उनके बिंदास अंदाज की तारीफ करते नहीं थकते हैं.

07

(Images Credit- @Archana Singh Rajput instagram)

  • 07

    'महाप्रस्थानम' फेम एक्ट्रेस Archana Singh Rajput की सिजलिंग अदाएं उड़ा देगी होश, फोटोज से नहीं हटेगी नजर

    अर्चना सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. लेकिन, वहां पर उनका सिक्का कुछ खास जम नहीं पाया और उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख किया. यहां उन्हें तेलुगू फिल्म 'महाप्रस्थानम' (Mahaprasthanam) के ब्रेक मिला.

    MORE
    GALLERIES