बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां रूही (Nusrat Jahan Ruhi) और मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) इन दिनों की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों एक्ट्रेस ने तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव 2019 लड़ा था और पहली बार संसद पहुंची हैं. नुसरत जहां बंगाल के बशीरहाट से सांसद हैं और मिमी जादवपुर से सांसद चुनी गई हैं. टॉलीवुड की ये दोनों लीड एक्ट्रेस बेस्ट फ्रेंड भी हैं. नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती आपस में हर चीज़ शेयर करती हैं.
नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती शूटिंग के साथ फुर्सत के पलों को एक साथ एंजॉय करती हैं. दोनों की बॉन्डिंग्स का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहली बार संसद पहुंचने के बाद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने एक ही दिन शपथ लिया.
पहली बार चुनाव जीतकर दोनों एक्ट्रेस एक साथ दिल्ली भी पहुंची थीं. इस दौरान मिमी ने नुसरत के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट की थी. उसपर कैप्शन लिखा था, हम फिर एक साथ है, संसद का पहला दिन.
नुसरत ने अपने बॉयफ्रेंड निखिल जैन से कुछ दिन पहले इस्तांबुल में शादी की है. इस खास मौके पर मिमी भी मौजूद रहीं. शादी की रस्मों में भी मिमी अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ-साथ रहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिमी ने ही अपनी बेस्ट फ्रेंड नुसरत को पहली मेहंदी लगाई थी. शादी में उन्होंने धमाकेदार डांस भी किया था.
नुसरत की बेस्ट फ्रेंड होने के नाते निखिल जैन उनके जीजा हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल से शगुन के तौर पर मिमी को 100001 (एक लाख एक रुपये) भी मिले थे.
मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां एक साथ कई फिल्में कर चुकी हैं. इनमें जमाई 420, क्रिसक्रॉस, जोद्धा-द वॉरियर, केलोर किर्ति प्रमुख हैं.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस