बता दें, फरवरी 2017 में शूट से घर लौटते समय भावना मेनन को किडनैप कर लिया गया था. इसके बाद पुरुषों के एक गिरोह ने उनके साथ चलती कार में यौन उत्पीड़न किया. अप्रैल 2017 में मीडिया में कई रिपोर्टें थीं कि अभिनेता दिलीप इस घिनौनी हरकत के मुख्य आरोपी थी और बाद में जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई जिससे एक्ट्रेस की इमेज को काफी नुकसान हुआ. (Photo Credit- Bhavna Menon Instagram)
साल 2022 में दिलीप सहित 5 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिन पर आरोप था कि इन्होंने केस में जांच कर रहे अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की थी. ये जानकारी उस वक्त सामने आई है जब कुछ समय पहले ही निर्देशक बलाचंद्र कुमार ने यौन उत्पीड़न में खुलासे किए थे. हालांकि, एक बार फिर एक्टर दिलीप को बेल चुकी है. हालांकि, अब भावना अपनी लाइफ में खुश हैं, चूंकि उनके पति और उनके दोस्तों ने इस दर्दनाक हादसे से बाहर निकलने में काफी मदद की है. इस हादसे के एक साल बाद 2018 में ही एक्ट्रेस ने Naveen से शादी कर ली थी. (Photo Credit- Bhavna Menon Instagram)
यामी गौतम की इन फोटोज़ से लें ज्वेलरी स्टाइलिंग आइडियाज़, हर ओकेजन में दिखेंगी परफेक्ट
21 Years Of Dil Chahta Hai: फरहान अख्तर की पहली फिल्म के लिए आमिर खान इस वजह से हुए थे राजी
सुबह देखे गए इन सपनों को किसी के साथ ना करें साझा, हो सकती है धन हानि
PM मोदी और CM योगी की कलाई के लिए जौनपुर की छात्राओं ने भेजे रक्षासूत्र, देखें तस्वीरें