उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कुणाल सिंह पर अपने समर्थकों के साथ जानलेवा हमला कर दिया! कुणाल सिंह (Kunal Singh) अपने ड्राइवर के साथ प्रयागराज के संगम किनारे से गुजर रहे थे, इसी वक्त उन पर ये हमला हुआ जहां उनके विरोधी पप्पू यादव ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से उनके ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद कुणाल सिंह पर भी पप्पू यादव ने हमला किया.
वहीं, पप्पू यादव ने फिल्म को लेकर कहा- "मैंने अपने करियर की शुरूआत दिग्गज कलाकारों के साथ की है, उसमें एक नाम आज कुणाल सिंह का भी जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि कुणाल हम जैसे कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं. यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि ‘आशिकी’ में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ कुणाल सिंह के साथ भी स्क्रीन शेयर करने का अवसर मिल रहा है."
Valentines Day 2023 Gifts : पार्टनर को भूलकर भी न दें 5 तोहफे, रिश्ते में आ सकती है कड़वाहट, फटाफट देखें लिस्ट
Startups: सास बहू और देवर ने किया कमाल, गांव से शुरू किया बिजनेस, 5 करोड़ के टर्नओवर तक पहुंचा डाला
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर की हिंदुस्तानी पत्नी, कथक कर सास को मनाया, फिर ले पाई सात फेरे
पृथ्वी शॉ जैसी धमाकेदार शुरुआत, परवान नहीं भर पाया दिग्गज के बेटे का करियर…स्टेट बदला पर किस्मत नहीं