Home / Photo Gallery / entertainment /actress esha gupta secretly got married with her long time boyfriend see pics

मशहूर एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, ब्राइडल लहंगे में दिखी बेहद खूबसूरत, सामने आई तस्वीरें

Isha Gupta Marriage PICS: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में एक ईशा गुप्ता अक्सर अपनी इंस्टाग्राम रील और तस्वीरों से हमेशा ही फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से उन्होंने काम से ब्रेक लिया हुआ है और अब वे सैटिल हो चुकी हैं. ईशा इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी के पोस्ट शेयर किए हैं.

01

जी हां, भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट गॉर्जियस गर्ल अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, उन्होंने अक्षित दीक्षित के साथ सात फेरे लिए हैं. वेडिंग पोस्ट को भी उनके पति ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है. (Photos- Isha gupta Instagram)

02

अक्षित द्वारा शेयर की गई पोस्ट में वे ईशा की मांग में सिंदूर भरते देखे जा सकते हैं. सात में अभिनेत्री की मां उनके सिर के पल्लू को संभाल रही हैं. (Photos- Isha gupta Instagram)

03

तस्वीर ईशा और अक्षित की हल्दी सेरेमनी की है जिसमें दोनों ने एक- दूसरे के साथ रोमांटिक पोज दिए. साथ ही गानों पर डांस भी किए जिसे आप इंस्टाग्राम रील्स में दे सकते हैं. (Photos- Isha gupta Instagram)

04

यहां ईशा को उनके पति अक्षित मंगलसूत्र पहनाते देखे जा सकते हैं और उनके दोस्त उन पर फूल बरसा रहे हैं.

05

ईशा गुप्ता की शादी सिर्फ गिने चुने लोग ही दिखे, जो दूल्हा- दुल्हन के करीबी हैं. उन्होंने बहुत ही सिंपल तरीके से वेडिंग की है जिसमें इंडस्ट्री का स्टार भी नहीं दिखा. (Photos- Isha gupta Instagram)

06

ईशा और अक्षित काफी वक्त से एक दूसरे के रिलेशनशिप में थे, क्योंकि अभिनेत्री के पति के इंस्टाग्राम पर दोनों के साथ कई पोस्ट हैं. ईशा ने अपना इंस्टाग्राम नाम बदलकर ईशा गुप्ता दीक्षित कर लिया है. (Photos- Isha gupta Instagram)

07

एक्ट्रेस ने अपने करियर (Bhojpuri Actress Isha gupta career) की शुरुआत पंजाबी म्यूजिक वीडियो से की थी. वो पहली बार पंजाबी टीवी शो 'विलायती भाभी' में एमिली का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं.

08

इसके अलावा ईशा गुप्ता 2017 में मिस फेयरनेस क्वीन मिस हिमाचल की विनर रह चुकी हैं. वो म्यूजिक वीडियो और शोज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल रहती हैं. भोजपुरी सिनेमा की सिजलिंग एक्ट्रेस ईशा भी रितेश पांडे (Ritesh Panday) के साथ म्यूजिक वीडियो '18+' में नजर आ चुकी हैं. इस म्यूजिक वीडियो से ईशा गुप्ता को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. (Photos- Isha gupta Instagram)

  • 08

    मशहूर एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, ब्राइडल लहंगे में दिखी बेहद खूबसूरत, सामने आई तस्वीरें

    जी हां, भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट गॉर्जियस गर्ल अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, उन्होंने अक्षित दीक्षित के साथ सात फेरे लिए हैं. वेडिंग पोस्ट को भी उनके पति ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है. (Photos- Isha gupta Instagram)

    MORE
    GALLERIES