Home / Photo Gallery / entertainment /actress jyothika shifted to mumbai with husband suriya purchased a house of worth 70 crore...

25 साल बाद पर्दे पर वापसी करेगी फेमस एक्ट्रेस? खरीदा 70 करोड़ का घर, पति-बच्चों संग मुंबई हुईं शिफ्ट

Actress jyothika shifted to mumbai: साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ज्योतिका (jyothika) लंबे समय से फिल्मों से दूर रही हैं. वो एक्टर सूर्या के साथ शादी के बाद से ही पर्दे से दूर हैं. मगर हिंदी सिनेमा से करीब 25 साल से दूर हैं. ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि वो मुंबई शिफ्ट हो चुकी हैं.

01

रिपोर्ट्स की मानें तो ज्योतिका को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो हिंदी फिल्म 'श्री' (shree) में काम कर चुकी हैं. वहीं, एक्टर सूर्या 42वीं फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसे सिवा द्वारा निर्देशित किया गया है. इसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.

02

सूर्या के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (disha patani) भी दिखाई देने वाली हैं. साउथ एक्टर ने कहा कि 'वो पत्नी ज्योतिका के साथ मुंबई में शिफ्ट हो रहे हैं. उनकी बेटी दीया और बेटा देव भी साथ में शिफ्ट हो रहे हैं.' मुंबई से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है.

03

एक्ट्रेस ज्योतिका ने मीडिया से अनुरोध किया कि उनके बच्चों की फोटोज को ना क्लिक किया जाए और ना ही उन्हें इंटरनेट पर शेयर किया जाए. रिपोर्ट्स में कहा ये भी जा रहा है कि उन्होंने मुंबई में 70 करोड़ का नया अपार्टमेंट भी खरीदा है.

04

एक्टर सूर्या ने हिंदी रीमेक में स्पेशल रोल प्ले किया है. वो अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इसका निर्देशन सुधा कोंगरा कर रहे हैं.

05

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ज्योतिका और एक्टर सूर्या दोनों ही पति-पत्नी तमिल के साथ-साथ हिंदी में अपनी अलग ही छाप छोड़ना चाहते हैं.

06

ज्योतिका फिल्म 'श्री' में नजर आने वाली हैं. इसके जरिए वो राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर कते हुए दिखाई देंगी. उनके साथ एक फोटो भी शेयर करते हुए राजकुमार ने फिल्म के क्रू मेंबर्स का शुक्रिया भी अदा किया था.

  • 06

    25 साल बाद पर्दे पर वापसी करेगी फेमस एक्ट्रेस? खरीदा 70 करोड़ का घर, पति-बच्चों संग मुंबई हुईं शिफ्ट

    रिपोर्ट्स की मानें तो ज्योतिका को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो हिंदी फिल्म 'श्री' (shree) में काम कर चुकी हैं. वहीं, एक्टर सूर्या 42वीं फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसे सिवा द्वारा निर्देशित किया गया है. इसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.

    MORE
    GALLERIES