भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा (Monalisa) अब नेशनवाइड सेंसेशन बन चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा पर क्वीन की तरह राज करने के बाद उन्होंने बिग बॉस 10 से जबरदस्त लोकप्रियता पाई. इसके बाद अभिनेत्री टीवी इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा बन चुकी हैं. नजर जैसे शो में अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय टेलीविजन दर्शकों का मन मोह लिया है. इन दिनों अभिनेत्री एकता कपूर के शो बेकाबू में यामिनी के रूप में दिखाई दे रहे हैं और इसी बीच उन्होंने अपने संघर्ष को याद किया है. अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके संघर्ष के दिनों की दास्तान को बयां किया है.
मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास ने खुलासा किया कि उन्हें जो भी प्रोजेक्ट मिल रहे हैं, वह क्षेत्रीय सिनेमा में उनकी लोकप्रियता के कारण हैं. वे रियलिटी शो बिग बॉस 10 की सदा आभारी है जिसने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया है. हालांकि, उनका सफर आसान नहीं रहा. जी हां उन्होंने भी समय- समय पर कई तरह की कठिनाइयों का सामना किया है.
बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए, भोजपुरी अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें सही अवसर नहीं मिले. हाल ही एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने खुलासा किया कि वे हमेशा एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं, और उन्होंने केवल बॉलीवुड में अवसरों की तलाश शुरू कर दी थी, हालांकि, उन्हें वह अवसर नहीं मिला जो वह चाहती थीं.
अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे कैमरे के सामने रहना पसंद है और मैं हमेशा एक कलाकार बनना चाहती थी. इसलिए जब मैंने शुरुआत की, तो मैंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुझे वैसे मौके नहीं मिल रहे थे.' हिंदी फिल्मों में आइटम गर्ल बनकर ज्यादा आती थीं लेकिन कभी उन्हें कोई बड़ा रोल ऑफर नहीं हुआ.
मोनालिसा ने आगे खुलासा किया कि जब बी-टाउन में उन्हें ठीक काम नहीं मिला तो उन्हें भोजपुरी फिल्मों की पेशकश की गई थी और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब उन्हें जो काम मिल रहा है, उसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वो जो एक बैकग्राउंड मिला, कहीं ना कहीं मुझे उसकी वजह से ये मौका मिला है.'
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भोजपुरी के अलावा, मोनालिसा ने तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी है. हालांकि, उन्हें लगता है कि उन सब किसी का ध्यान नहीं गया क्योंकि उस समय सोशल मीडिया नहीं था. मोनालिसा ने मिथुन चक्रवर्ती और मनोज तिवारी की 'भोले शंकर' ने भोजपुरी में डेब्यू किया था.
अभिनेत्री कहती हैं कि 'ये सब मैं कर चुकी पर लोगों ने पहचाना नहीं. उस वक्त सोशल मीडिया का दौर इतना नहीं था. हम तस्वीरें ले कर जाते हैं ऑफिस और वो पूछते तो हमें बताना पड़ता था कि हमने क्या किया है. आजकल वो ज़माना है कि आप सोशल मीडिया पर देख लो सब पता चलता है, कैसी दिख रही है, डांस, एक्टिंग, सब कुछ दिखता है तो ये प्लस पॉइंट है जो हमारे टाइम पर नहीं था.'
आपको बता दें कि मोनालिसा आज जिस मुकाम पर हैं, यहां आने के लिए उन्हें कठिन संघर्षों से होकर गुजरना पड़ा है. उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी था जब वो कोलकाता में रहकर ही वहां के होटल में जॉब करने लगीं. उस वक्त उनकी उम्र महज 15 साल की थी और उन्हें 120 रुपए प्रतिदिन की सैलरी दी जाती थी.
प्रीमियम बाइक्स के नाम रहेगा जून-जुलाई, हो जाइये तैयार, कम दामों में परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों का होगा जलवा
रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI में 5 बल्लेबाज और 2 ऑलराउंडर, WTC Final में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
शरीर के हर अंग को तंदुरुस्त करती हैं ये 5 सब्जियां, मेटाबोलिज्म और इम्यूनिटी दोनों होता है मजबूत, बीमारियां रहती हैं दूर