ब्लैक कलर के गाउन में एक्ट्रेस का शावर लेते फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनकी इन फोटोज को खबर बनाए जाने तक महज 4 घंटे में एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स अभी भी इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स कर रहे हैं. उनकी फोटो पर कई टीवी सेलेब्स ने भी कमेंट्स किए हैं.
उन्होंने भोजपुरी में ही ना केवल बल्कि असमिया, मणिपुरी और बंगाली सिनेमा में भी काम किया है. अगर उनकी भोजपुरी फिल्मों (Rashmi Desai Bhojpuri Movies) की बात की जाए तो उन्होंने यहां पर 'गजब भइल रामा' (Gajab Bhail Rama), 'कब होए गौना हमार' (Kab Hoee Gawana Hamar), 'नदिया के तीर' (Nadiya Ke Teer), 'तोहसे प्यार बा' (Tohse Pyar Ba), 'दूल्हा बाबू' (Dulha Babu), 'बंधन टूटे न' (Bandhan Toote Na) और 'पप्पू के प्यार हो गईल' (Pappu Ke Pyar Ho Gail) जैसी फिल्मों में काम किया है.
एक्ट्रेस ने बी ग्रेड की फिल्मों में काम करने के बाद हिंदी टीवी सीरियल्स (Rashmi Desai tv Serials) की ओर रुख किया. यहां उन्हें सीरियल 'उतरन' (Uttaran) से नेम और फेम दोनों ही मिला. इसमें उनका तपस्या का किरदार घर-घर में फेमस हो गया. यहां उन्होंने कई डेली शोप में काम किए. वो रियलिटी शो 'नच बलिए' (Nach Baliye) का भी रह चुकी हैं.
Kisan Andolan: चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर सिंघु जैसे हालात, राशन-पानी लेकर डटे किसान
अकूत धन दौलत वाला वो मुस्लिम शासक, जिसने कई मंदिरों को बनाने में की मोटी आर्थिक मदद
मौनी रॉय ने मैटेलिक फ्यूजन साड़ी में दिखाया अपना दिलकश अंदाज, देखकर फैंस बोले- 'गोल्डन गर्ल'
रुद्रप्रयाग में भीषण हादसे: एंबुलेंस से टकराकर पलट गई बोलेरो, मुंबई से Kedarnath आए यात्री घायल