फिल्म 'लहरिया लूटा ए राजा जी' में देखने के लिए मिला था कि सुपरस्टार एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) इनके प्यार में पागल होते हैं मगर अंत में बजाड़ी तो मनोज पांडे ही मारते हैं. ये फिल्म काफी दिलचस्प थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. इसमें सुप्रेना सिंह ने एक्टर संजय पांडे (Sanjay Pandey) की बहन का रोल प्ले किया था.
इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और सुपरहिट फिल्म 'Naachav Alladu' में काम किया. उन्होंने राजस्थानी फिल्म 'Suppatar Beti' का हिस्सा रहीं. इतना ही नहीं वो भोजपुरी की एक मात्र ऐसी हीरोइन हैं, जिन्हें दादा साहेब फाल्क अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें ये अवॉर्ड शॉर्ट फिल्म 'Shrishti-chakra' के लिए मिला था.
इसके साथ ही अगर सुप्रेना सिंह की भोजपुरी फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने भोजपुरी में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) की फिल्म 'सात सहेलियां' से डेब्यू किया था. इसके बाद उनकी फिल्म 'लहरिया लूटा ए राजा जी' रिलीद की गई थी. उनकी ये दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं और इनमें उनकी एक्टिंग और अदाओं को काफी पसंद किया गया था.
PICS: पिता-पुत्री की जोड़ी ने वायुसेना में रचा इतिहास, एक साथ उड़ाया हॉक फाइटर जेट एयरक्राफ्ट
PICS: नेहा धूपिया को Miss India बने 20 साल हुए पूरे, दोबारा ताज पहन इमोशनल हुईं एक्ट्रेस!
जॉनी बेयरस्टो का रिलेशनशिप स्टेटस पर सस्पेंस, 4 साल पहले ब्रिटिश मॉडल-एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम
PHOTOS: कैथल के तन-मन की खास क्रिएटिविटी देखकर रह जाएंगे दंग