Shweta Tiwari PICS: श्वेता तिवारी भोजपुरी और टीवी जगत का बड़ा नाम हैं. उन्होंने बॉलीवुड और अब वेब सीरीज में भी अपना अच्छा खासा दबदबा बना रखा है. उनके हुस्न के जलवे हर जगह हैं, चाहे रिएलटी शो हो या धारावाहिक, सोशल मीडिया हो या म्यूजिक एल्बम्स. वे हमेशा ही इंटरनेट पर छाई रहती हैं.इसी बीच उन्होंने एक बार अपने स्टनिंग लुक से फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
' मैं हूं अपराजिता' में मुख्य भूमिका निभाने वाली श्वेता तिवारी ने हाल ही में होलोग्राफिक साड़ी में तस्वीरें पोस्ट करके अपने फैंस को चौंका दिया है. मैचिंग कलर के एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. श्वेता ने लेटेस्ट फोटोशूट में भी अपने बालों को खुला रखा और साड़ी से मिलता ही एक नेकपीस पहना. उनका मेकअप ब्लश टोन में किया गया था जो उनके लुक को इंप्रेसिव बना रहा है.
यूं शर्माते हुए श्वेता को देख फैंस क्रेजी हो गए हैं और उनकी तस्वीरों से वे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. फोटो देख एक यूजर ने लिखा, कसम से आपकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं. एक ने लिखा, 'कसौटी देखते- देखते हम बुढ़ा गए आप कब होंगे..बचपन की क्रश जवानी के क्रश, बुढापे के भी क्रश.'
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'तब देखा था ऐसे ही... आज देखा तो वैसे ही सदाबहार.' एक ने अभिनेत्री से उनकी एवरग्रीन ब्यूटी का सीक्रेट पूछा. 42 साल में भी श्वेता अच्छी- अच्छी यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
श्वेता की कोई भी तस्वीर देख यकीन नहीं होता कि वे 2 बच्चों की मां भी हैं जिनकी एक 22 साल की बेटी पलक तिवारी है जो इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी है. वहीं एक 6 साल का बेटा रेयांस कोहली है जो उनकी दूसरे पति से जन्मा था.
अभिनेत्री दिन ब दिन निखरती ही जा रही हैं न कि उनकी उम्र ढल रही है. बता दें कि पर्सनली लाइफ में उन्होंने कई उतार- चढ़ाव का सामना किया है लेकिन हौंसला कभी नहीं हारा. उन्होंने हर एक अच्छी- बुरी सिचुएशन को मजबूती से हैंडल किया. श्वेता ने 2 शादियां और लेकिन दोनों ही बार उनका अनुभव बुरा रहा. लेकिन अभिनेत्री पर अब भी लाखों लोग मट मिटने को तैयार हैं और न जाने कितने उनसे शादी करना चाहते हैं. हालांकि, श्वेता अभी अपने करियर और बच्चों की परवरिश में खुश हैं.
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के