Pawan Singh Wife Jyoti Singh Latest PICS: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह जहां एक ओर इन दिनों अपने हालिया रिलीज सॉन्ग ये आरा हार नहीं कभी को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वे दिवगंत एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के साथ दिख रहे हैं जबकि अभिनेत्री ने हाल ही में आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है. वहीं दूसरी ओर पावर स्टार की वाइफ ज्योति सिंह इन दिनों पहाड़ों में घूम रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वे फन करते देखी जा सकती हैं. मालूम हो कि ये जोड़ी पिछले साल से ही तलाक लेने को लेकर चर्चा में हैं, दोनों का मामला आरा फैमिली कोर्ट में पेंडिंग है.
ज्योति सिंह की लेटेस्ट पिक्चर्स को देख पवन सिंह के फैंस तरह- तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. जहां कुछ लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि 'आपने सिंदूर लगाना बंद कर दिया है', एक ने लिखा, पावर स्टार के बिना आपकी जोड़ी अधूरी है. तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि Be Postive भाभी पवन भैया आपके साथ ही हैं..
एक ने लिखा, 'आपकी जोड़ी सलामत रहे ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं. ' वहीं कई लोग उनसे पैसे को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. एक ने लिखा, घूमने के लिए ही पैसा मांग रही थीं. बहरहाल, जो भी हो तस्वीरों वे ज्योति सिंह काफी अलग दिख रही हैं और उनका ग्लैमरस लुक पावर स्टार के फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
तस्वीरों को शेयर कर पवन सिंह की वाइफ ने लिखा, Live your life by a compass not a clock.ज्योति को देख लगता है कि अब उन्होंने पवन सिंह के बिना हंसी- खुशी से जीना सीख लिया है. वे आए दिन ही अपनी बेहतरीन पोस्ट शेयर करती रहती हैं. लग रहा है कि इन दिनों वे सोलो ट्रिप पर हैं या कहें खुद के साथ निकली हैं. हालांकि 2 तस्वीरों में कोई उनके साथ दिख रहा है, कोट से लग रहा है जैसे कोई गर्ल उनके साथ गई हो.
पिछले दिनों ही ज्योति ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों पर लिखा था, 'जब सफर में अकेला चलना आ जाए तो खुद से अच्छा कोई हमसफर नहीं होता है. सेल्फ लव'. उनके शब्द साफ तौर पर जाहिर करते है कि वो रिश्ते में धोखा खा चुकी हैं और अब किसी अन्य रिश्ते में नहीं जुड़ना चाहती हैं.
हालांकि, पवन और ज्योति के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है और न ही स्टार वाइफ ने अपने पति का नाम इंस्टाग्राम से नहीं हटाया. उनकी प्रोफाइल पर अब भी Mrs pawan singh लिखा है. उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'जिंदगी के सफर में हर वक्त हमसफर नहीं मिलते हैं कुछ सफर अकेले ही तय करने होते हैं दी'.
ये 7 एक्ट्रेस बिना शादी के हुईं प्रेग्नेंट, 3 हसीनाओं ने हड़बड़ी में लिए 7 फेरे, कुछ महीनों बाद खुला राज
सेहत ही नहीं स्किन के लिए भी बेस्ट है घी, 5 तरह से करें इस्तेमाल, त्वचा को मिलेंगे बड़े फायदे
कभी देखा है स्पीकर बल्ब? 500 रुपये का ये डिवाइस रौशनी भी देता है और गाना भी सुनाता है, देखकर कोई भी हो जाए इंप्रेस!