Home / Photo Gallery / entertainment /akanksha dubey mother blames singer samar singh and his brother for her daughter death

'मेरी बेटी को पीटता था समर सिंह, नहीं दिए काम के पैसे, उसी ने मारा', आकांक्षा दुबे की मां का आरोप

Akanksha Singh Mother blames singer Samar Singh and his brother for actress death: आकांक्षा दुबे की मां ने पुलिस थाने में समर सिंह और उनके भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. उन्होंने दोनों सिंगर भाइयों पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है और कहा कि उनकी लड़की किसी भी कीमत पर खुदकुशी नहीं कर सकती. अभिनेत्री की मां ने खुलासा किया कि समर सिंह उनकी बेटी को कई वजहों के चलते टॉर्चर करता था.

01

अभिनेत्री की मां Madhu Dubey कहती हैं कि समर सिंह उनकी बेटी आकांक्षा को दूसरे लोगों के साथ काम नहीं करने देता था. वो लगातार आकांक्षा पर उन्हीं के साथ काम करने का दवाब बनाता था. इतनी ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब तक उनकी बेटी ने जितना भी काम किया उसे समर सिंह ने एक रुपए नहीं दिया.

02

जैसे कि मां कहती हैं कि समर सिंह ने पिछले दिनों कोई कार खरीदी थी और स्टेटस डाला था. इस पर आकांक्षा ने रिएक्ट कर कहा था कि भाई दूसरे की कमाई पर ऐश कर लो..इस पर संजय सिंह ने कहा था कि 'ऐसे कैसे तूने बोल दिया तुझे मैं गायब करा दूंगा, तू मुझे जानती नहीं कि तेरा मैं मर्डर करा दूंगा. तब आकांक्षा ने रिएक्ट कर कहा था देखती हूं तेरे में इतनी औकात है तू मेरा मर्डर करवा देगा.'

03

समर सिंह के भाई ने आकांक्षा के शब्दों पर उसी दिन 21 मार्च को धमकी दी और 25 को अभिनेत्री का शव होटल के एक कमरे में पंखे से लटकता मिला. अब सोचने वाली बात ये है कि क्या सच में अभिनेत्री अपनी कही बातों का शिकार हुई है, क्या उनके तीखे बोल उनकी मौत की साजिश बने?

04

अभिनेत्री की मां ने साफ तौर पर कहा कि उनकी बेटी की हत्या संजय सिंह और समर सिंह ने कराई है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी समर को दोषी ठहराया है. 2 दिन पहले ही अभिनेत्री ने रील में Move On की बात लिखी थी और इन दिनों वे अखिलेश वर्मा की फिल्म नायक में काम कर रही थीं.

05

जैसा कि आकांक्षा की मां ने बताया कि समर सिंह को उनकी बेटी को किसी दूसरे के साथ काम करने पर आपत्ति जताता था और उसे टॉर्चर करता था. मां ने समर सिंह पर उनकी बेटी के साथ मारपीट और गाली गलौच करने के आरोप भी लगाया है.

06

मां ने बताया कि वो मौत से पहले पार्टी में गई थी, जहां लोग एंजॉय करते थे फिर भला अचानक रूप में बैठकर कोई फांसी कैसे लगा लेगा. उन्होंने कहा, समर सिंह ने मेरी दुनिया उजाड़ दी है और मुझे इंसाफ चाहिए. वो रोती हुई कह रही हैं कि मेरी लड़की को मार डाला,..

07

(All PICS Source- Instagram)

  • 07

    'मेरी बेटी को पीटता था समर सिंह, नहीं दिए काम के पैसे, उसी ने मारा', आकांक्षा दुबे की मां का आरोप

    अभिनेत्री की मां Madhu Dubey कहती हैं कि समर सिंह उनकी बेटी आकांक्षा को दूसरे लोगों के साथ काम नहीं करने देता था. वो लगातार आकांक्षा पर उन्हीं के साथ काम करने का दवाब बनाता था. इतनी ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब तक उनकी बेटी ने जितना भी काम किया उसे समर सिंह ने एक रुपए नहीं दिया.

    MORE
    GALLERIES