Home / Photo Gallery / entertainment /akanksha dubey was in livin relationship with samar singh police tell the reason of both b...

समर सिंह संग लिव-इन में रहती थीं आकांक्षा दुबे, पुलिस ने बताई ब्रेकअप की वजह, क्या 5 करोड़ रुपए..

Akanksha Dubey Samar singh: आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से लगातार पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभिनेत्री की मां की शिकायत पर समर सिंह के खिलाफ FIR भी दर्ज की जा चुकी है. हाल ही में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अभिनेत्री की मौत फांसी पर लटकने से ही हुई है. इस मामले में एडिशनल सीपी संतोष सिंह का कहना है कि फिलहाल मामले के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. इसी बीच पुलिस ने अभिनेत्री की मौत में समर सिंह का हाथ होने का शक जताया है.

01

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आकांक्षा दुबे और भोजपुरी सिंगर समर सिंह लिव इन रिलेशन में थे. जानकारी करे अनुसार, दोनों वाराणसी के टकटकपुर इलाके में स्थित समर सिंह के घर में एक साथ रहा करते थे.

02

पुलिस का मानना है कि किसी वजह के कारण आकांक्षा का समर सिंह से ब्रेकअप हुआ होगा जिसके चलते वे डिप्रेशन में आ गईं होंगी और उन्होंने सुसाइड का कदम उठाया होगा. पुलिस की मानें तो समर की वजह से आकांक्षा पर मेंटल दबाव पड़ा होगा. वहीं अभिनेत्री की मां लगातार पुलिस पर सवालों की बौछार कर रही हैं और समर सिंह पर कई तरह के आरोप लगा रही हैं.

03

भले ही एक्ट्रेस के निधन के बाद समर सिंह ने पोस्ट साझा कर शोक जताया हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हीं को अभिनेत्री की मौत का दोषी बताया. वहीं आकांक्षा की मां का कहना है कि मेरी बेटी की मौत समर सिंह ने उसके भाई संजय सिंह के साथ मिलकर की है.

04

आकांक्षा दुबे की मां ने कहा, समर सिंह बेटी बेटी को रोजाना प्रताड़ित करता था और काम के सारे पैसे हड़प लेता था. वो लगातार 3 साल से टॉर्चर कर रहा था और उसी के साथ काम करने पर दवाब बनाता था. समर के भाई संजय ने 21 मार्च को धमकी दी थी और 25 को बेटी का शव होटल में मिला.

05

अभिनेत्री की मां मधु दुबे का कहना है कि समर सिंह ने कोई कार खरीदी थी जिसका स्टेटस डाला था. उसे देख उनकी बेटी ने कमेंट किया कि दूसरों के पैसों पर ऐश कर लो भाई और तब संजय सिंह ने कहा था कि तूने ऐसा कैसे बोला, तू जानती नहीं मैं तुझे गायब करा दूंगा, मैं तेरा मर्डर करा दूंगा. तब जवाब में आकांक्षा ने कहा अच्छा देखती हूं तू मेरा मर्डर कराने की कितनी औकात रखता था.

06

अभिनेत्री की मां मधु दुबे का कहना है कि समर सिंह ने कोई कार खरीदी थी जिसका स्टेटस डाला था. उसे देख उनकी बेटी ने कमेंट किया कि दूसरों के पैसों पर ऐश कर लो भाई और तब संजय सिंह ने कहा था कि तूने ऐसा कैसे बोला, तू जानती नहीं मैं तुझे गायब करा दूंगा, मैं तेरा मर्डर करा दूंगा. तब जवाब में आकांक्षा ने कहा अच्छा देखती हूं तू मेरा मर्डर कराने की कितनी औकात रखता था.

07

समर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने आकांक्षा से 5 करोड़ रुपए लिए थे और जब वो वापस मांगती थी तो वो एक्ट्रेस संग गाली- गलौच करता था. तो क्या मान लिया जाए तो दोनों के ब्रेकअप की वजह पैसे हैं? क्योंकि उसी की खातिर अभिनेत्री न चाहते हुए भी समर संग रह रही थीं और हर हरकत को सहन कर रही थी. बता दें कि अभिनेत्री की मौत के बाद से ही समर सिंह गायब हैं. पुलिस सिंगर को खोजने में लगी है लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई खबर नहीं मिली और उनके परिवार के लोग भी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं.

  • 07

    समर सिंह संग लिव-इन में रहती थीं आकांक्षा दुबे, पुलिस ने बताई ब्रेकअप की वजह, क्या 5 करोड़ रुपए..

    पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आकांक्षा दुबे और भोजपुरी सिंगर समर सिंह लिव इन रिलेशन में थे. जानकारी करे अनुसार, दोनों वाराणसी के टकटकपुर इलाके में स्थित समर सिंह के घर में एक साथ रहा करते थे.

    MORE
    GALLERIES