भोजपुरी की फैशन आइकन (Bhojpuri Fashion Icon) एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में पटना का रुख किया था, जहां से अब उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटोशूट (Akshara Singh latest Photoshoot) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इसमें उनकी खूबसूरती तो देखते ही बन रही है. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है. इसे हर कोई पसंद कर रहा है. (Photo-Akshara Singh/instagram)
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज (Akshara Singh glamorous Photos) में देखने के लिए मिल रहा है कि वो पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और शानदार पोज दे रही हैं. इन तस्वीरों में उनकी खूबसूरती से तो नजरें हटा पाना भी मुश्किल हो रहा है. उनकी फोटोज को 36 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. (Photo-Akshara Singh/instagram)
फोटोज को देख फैंस अक्षरा सिंह के लुक (Akshara Singh new look) की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक ने लिखा, 'जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा तेरे लबों पे मेरे लब हों ऐसा कब होगा.' दूसरे ने लिखा, 'कितनी क्यूट हो दी.' इसी तरह से नेटिजन्स उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. (Photo-Akshara Singh/instagram)
Surya Gochar 2022: होने वाला है सूर्य का राशि परिवर्तन, इन 4 राशिवालों को होगा लाभ
चुनाव प्रचार में रहीं साथ, 2 साल चली शादी की बात... मिलिए CM मान की होने वाली पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर से
Bigg Boss OTT पर तड़का लगाएंगी पूनम पांडे, मुनव्वर फारूकी से संभावना सेठ तक ये होंगे कंटेस्टेंट!
PHOTOS: सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिखीं कियारा आडवाणी, सीक्रेट वेकेशन के लिए रवाना हुआ रूमर्ड कपल?