Home / Photo Gallery / entertainment /akshara singh mother bhojpuri actress nilima singh facts and real life photos raya

भोजपुरी की 'खतरनाक सास' हैं अक्षरा सिंह की मां! रियल लाइफ में बेटी से कम नहीं है नीलिमा सिंह का स्वैग

Nilima Singh Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इंडस्ट्री की पॉपुलर हीरोइन हैं. वो अपनी फिल्मों और गानों के साथ-साथ फैशन सेंस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी कोई ना कोई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐसे में क्या आपको पता हैं उनकी मां (Akshara Singh Mother) नीलिमा सिंह (Nilima Singh) भोजपुरी की 'खतरनाक सास' मानी जाती हैं और रियल लाइफ में बेटी अक्षरा से कम स्वैग नहीं है. देखिए तस्वीरों के जरिए...

01

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके माता-पिता (Akshara Singh Parents) बिपिन सिंह और निलिमा सिंह दोनों ही एक्टर हैं. इन्हें इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता है और उन्होंने एक से बढ़कर टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है. ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस की मां के बारे में बता रहे हैं.

02

नीलिमा सिंह (Nilima Singh facts) अक्षरा की मां होने के साथ-साथ एक भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' से मिली थी. नीलिमा को भोजपुरी में उनके नेगेटिव रोल के लिए याद किया जाता है. उन्हें भोजपुरी की 'खतरनाक सास' भी कहा जाता है.

03

टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' में नीलिमा ने अनारो देवी का रोल प्ले करके काफी सुर्खियां बटोरी थी. इतना ही नहीं उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है और उसमें भी उन्हें नेगेटिव भूमिका में ही देखा गया था.

04

भोजपुरी फिल्मों (Nilima Singh Bhojpuri Film) में अपने नेगेटिव किरदार निभाने को लेकर एक बार कहा था कि 'उन्होंने ज्यादातर नेगेटिव भूमिकाएं निभाई हैं. उन्हें नेगेटिव भूमिकाएं निभाना पसंद हैं. इसलिए उन्होंने किया. उनके किरदारों को दर्शकों से खूब प्यार मिला है.'

05

इसके अलावा आपको बता दें कि नीलिमा सिंह सोशल मीडिया पर भी बेटी अक्षरा सिंह की तरह ही काफी एक्टिव रहती हैं. वो खुद से जुड़ी ढेरों तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. जहां आपको उनका स्वैग देखने के लिए मिलेगा, जो कि अक्षरा से कम नहीं है. (Photos- Nilima Singh instagram)

  • 05

    भोजपुरी की 'खतरनाक सास' हैं अक्षरा सिंह की मां! रियल लाइफ में बेटी से कम नहीं है नीलिमा सिंह का स्वैग

    एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके माता-पिता (Akshara Singh Parents) बिपिन सिंह और निलिमा सिंह दोनों ही एक्टर हैं. इन्हें इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता है और उन्होंने एक से बढ़कर टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है. ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस की मां के बारे में बता रहे हैं.

    MORE
    GALLERIES