भोजपुरी गाना 'लगाई देईं चोलिया के हुक' जैसे हिट गाने देने वाले अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) आज ना ही किसी पहचान के मोहताज हैं और नहीं अब वो छोटे रहे हैं. उनका नाम सुनते ही लोगों के जहन में छोटे से कल्लू की तस्वीर आ जाती है. ऐसे में अब आपको बता दें कि वो काफी बड़े हो चुके हैं और परिणय सूत्र में भी बंध चुके हैं. ऐसे में आपको कल्लू की शादी की खूबसूरत पलों की तस्वीरें दिखा रहे हैं.
भोजपुरी के स्टार्स कल्लू के साथ अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ने कल्लू के साथ फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'आज मेरे यार की शादी है. आप दोनों लोग पर महादेव की कृपा हमेशा बनी रहे ऐसे ही दोनों हमेशा खुश रहे और हंसते रहें'.
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु