Home / Photo Gallery / entertainment /bhojpuri actress chandani singh married 25 times in reel see here bridal look mehandi ke r...

29 की उम्र में 25 बार दुल्हन बन चुकी है ये भोजपुरी एक्ट्रेस, सुष्मिता सेन हैं इंस्पायर, करना चाहती हैं ये काम

Bhojpuri Actress Chandani Singh Bridal look: चकाचौंध की इस दुनिया में पर्दे पर एक्टर और एक्ट्रेस कई बार दूल्हा और दुल्हन बनते हैं. कई बार तो देखने के लिए मिलता है एक्टर्स रियल लाइफ में तो एक बार फिर से दूल्हा या दुल्हन नहीं बनते हैं बल्कि रील में वो रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं. एक ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो रियल में एक बार भी नहीं और रील में 25 बार दुल्हन बन चुकी हैं. आइए जानते हैं...

01

जी हां, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) इन दिनों 'मेहंदी के रंग पिया के संग' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके सेट से उनकी दुल्हन के गेटअप में फोटोज भी सामने आई थीं, जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी लगी थीं.

02

इस दौरान चांदनी सिंह से पूछा गया था कि वो फिल्मों में कितनी बार दुल्हन बन चुकी हैं? तो उन्होंने खुलासा किया था कि एक्ट्रेस 29 साल की उम्र में 25 बार दुल्हन बन चुकी हैं. इससे पहले एक्ट्रेस को कल्लू की फिल्म 'ससुरारी जिंदाबाद' में दूल्हन बने हुए देखा गया था.

03

चांदनी सिंह ने भोजपुरी में पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू और अंकुश राजा जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड सितारों की भी फैन हैं. इसमें सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा और बिपाशा बसु जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है, जिनसे वो काफी इंस्पायर होती हैं.

04

बॉलीवुड की इन हसीनाओं से चांदनी सिंह कुछ कर गुजरने की प्रेरणा लेती हैं. रियल लाइफ में एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. वो मानती हैं कि फिटनेस को लेकर उनका ये लगाव बॉलीवुड की तीनों एक्ट्रेस की वजह से हुआ है.

05

चांदनी सिंह भी चाहती हैं कि वो उनकी तरह ही वर्कआउट करें और अपने वीडियोज-फिटनेस से लोगों को मोटिवेट करें. वो इसके भी काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस खेसारी और रितेश जैसे स्टार्स की तरह ही सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके म्यूजिक वीडियोज को भी काफी पसंद किया जाता है.

06

चांदनी सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही 'मेहंदी के रंग पिया के संग' फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसमें वो उत्कर्ष राज और विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) के साथ दिखाई देने वाली हैं. इसकी शूटिंग यूपी के बस्ती में चल रही है.

07

(Photos- Chandani Singh instagram)

  • 07

    29 की उम्र में 25 बार दुल्हन बन चुकी है ये भोजपुरी एक्ट्रेस, सुष्मिता सेन हैं इंस्पायर, करना चाहती हैं ये काम

    जी हां, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) इन दिनों 'मेहंदी के रंग पिया के संग' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके सेट से उनकी दुल्हन के गेटअप में फोटोज भी सामने आई थीं, जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी लगी थीं.

    MORE
    GALLERIES