दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ीं, पार्लर में की जॉब, महीनेभर काम कर 1500 रुपए कमाती थी श्वेता महारा

Bhojpuri Actress Shweta Mahara Struggling Story: जिंदगी है तो संघर्ष है. किसी का स्ट्रगल छोटा होता है तो किसी का बड़ा. कइयों को सफलता पाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इंडस्ट्री कोई भी हो चाहे कॉर्पोरेट हो या फिर ग्लैमर वर्ल्ड. सिनेमा जगत की चकाचौंध भरी दुनिया में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खासकर आउटर्स को. स्टार्स सफल एक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं कइयों की तो पहली सैलरी और नौकरी भी हैरान ही कर देती है.

First Published: