Home / Photo Gallery / entertainment /chhath puja 2022 khesari lal yadav chhath celebration with wife chanda see here photos ray...

Photos: सिर पर दउरा उठाए छठ घाट पर जाते दिखे खेसारी, वाइफ चंदा भी छठ पूजा करते आईं नजर, देखिए

Khesari Lal Yadav Chhath Celebration Pics: लोक आस्था का महापर्व छठ की धूम रविवार को दिनभर और सोमवार की सुबह देखी गई है. लोगों ने सूर्यास्त और सूर्योदय को अर्घ देकर छठ पूजा को पूरा किया. इसकी धूम आम लोगों से लेकर भोजपुरी स्टार्स तक के बीच जबरदस्त देखने के लिए मिली है. ऐसे में अब खेसारी लाल यादव और उनकी वाइफ भी छठ पूजा करते नजर आए हैं.

01

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की छठ घाट पर जाते हुए फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्टर को सिर पर दउरा उठाए हुए छठ घाट पर जाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, उनकी पत्नी चंदा को छठ पूजा करते हुए देखा जा सकता है.

02

खेसारी लाल और चंदा देवी की फोटोज एक्टर के इंस्टाग्राम फैन पेज से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में खेसारी की वाइफ को ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

03

वहीं, अगर खेसारी के बारे में बात की जाए तो एक्टर को जीन्स और शर्ट में देखा जा सकता है. वाइफ चंदा के आस-पास ढेरों अलग-अलग प्रकार के फल नजर आ रहे हैं साथ ही वो सूप में फल लिए भी नजर आ रही हैं.

04

खेसारी की वाइफ चंदा ने भी सभी की तरह ही पानी में खड़े होकर सूर्यास्त और सूर्योदय को अर्घ देकर अपनी पूजा को समाप्त किया. इस दौरान उनका ट्रेडिशनल लुक दिखा, जो काफी पसंद कर रहे हैं.

05

छठ पूजा करते हुए खेसारी की वाइफ चंदा देवी.

06

Photos- Khesari lal yadav Fan Page

  • 06

    Photos: सिर पर दउरा उठाए छठ घाट पर जाते दिखे खेसारी, वाइफ चंदा भी छठ पूजा करते आईं नजर, देखिए

    भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की छठ घाट पर जाते हुए फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्टर को सिर पर दउरा उठाए हुए छठ घाट पर जाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, उनकी पत्नी चंदा को छठ पूजा करते हुए देखा जा सकता है.

    MORE
    GALLERIES