Home / Photo Gallery / entertainment /happy birthday manoj tiwari life turning point first blockbuster bhojpuri film sasura bada...

B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी की किस्मत

Happy Birthday Manoj Tiwari: भोजपुरी एक्टर, सिंगर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज वो भले ही पर्दे से दूर हैं मगर उनकी एक्टिंग और गायिकी के लोग आज भी दीवाने हैं. वो कभी किसी भी इवेंट में जाते हैं तो उनकी आवाज सुनने के लिए उनसे एकाध गाने जरूर गवाए जाते हैं. एक्टर के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं.

01

मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी, 1971 को उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था. इस साल वो अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज वो राजनीति में काफी एक्टिव हैं. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी भोजपुरी फिल्मों और गानों से ही मिली है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गायिकी से की थी और फिल्मों में आए और बाद में राजनीति में.

02

भोजपुरी स्टार अपनी गायिकी के लिए जाने तो जाते ही हैं. साथ ही फिल्मों में भी एंट्री करते ही उन्होंने धमाल ही मचा दिया था. उन्होंने पहली ही फिल्म से बवाल मचा दिया था. पहली बार एक्टर रानी चटर्जी के साथ पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा गया था. एक्टर एक ही फिल्म से रातों रात हिट हो गए थे.

03

मनोज तिवारी की पहली 'ससुरा बड़ा पइसावाला' थी. इसे 2004 में रिलीज किया गया था और ये ब्लॉकबस्टर रही थी. इसमें उन्होंने रानी चटर्जी के साथ जोड़ी जमाई थी. इस फिल्म का बजट केवल 30 लाख था और इसने कमाई के मामले में तो बॉलीवुड तक को पीछे छोड़ दिया था.

04

भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इसने 9 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था और अच्छे-अच्छों को बॉक्स ऑफिस पर पानी पिला दिया था. इससे मनोज तिवारी की किस्मत भी रातों-रात बदल गई थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था.

05

इसके बाद मनोज तिवारी ने भोजपुरी में बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ काम किया. इसमें अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. अजय देवगन के साथ 'धरती कहे पुकार के' और अमिताभ के साथ 'गंगा' में काम किया था.

06

भोजपुरी एक्टर ने अपनी शिक्षा-दीक्षा बनारस से ही ली है. उनकी पढ़ाई बीएचयू (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी) से हुई थी. उन्होंने ग्रैजुएशन हिंदी से किया था. इसके बाद एमपी एड भी यहीं से किया है. उन्हें बचपन से ही गायिकी का शौक था तो वो जागरण और स्टेज शो के लिए अक्सर जाया करते थे.

  • 06

    B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी की किस्मत

    मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी, 1971 को उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था. इस साल वो अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज वो राजनीति में काफी एक्टिव हैं. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी भोजपुरी फिल्मों और गानों से ही मिली है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गायिकी से की थी और फिल्मों में आए और बाद में राजनीति में.

    MORE
    GALLERIES