भोजपुरी में इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बीच खूब विवाद हो रहा है. इनका विवाद किसी से छिपा नहीं है. स्टारडम से शुरू हुई ये कॉन्ट्रोवर्सी आज मर्दानगी पर पहुंच गई है. ऐसे में इंडस्ट्री में कई स्टार्स के आपसी विवाद हो चुके हैं. इसमें मनोज तिवारी और रानी चटर्जी का भी एक किस्सा शामिल है. उसे विवाद तो नहीं पर तना-तनी या फिर आपसी नाराजगी कहा जा सकता है. करियर के शुरुआत में ही एक्ट्रेस सुपरस्टार से भिड़ गई थीं. उनमें गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने गुस्से में फटकार तक लगा दी थी. ऐसे में आइए आज उनके उस किस्से के बारे में जानते हैं...
अब आप सोच रहे होंगे कि विवादों के बीच अचानक से मनोज तिवारी और रानी चटर्जी का मामला कहां से सामने आ गया है. दरअसल, मनोज तिवारी 1 फरवरी, 2023 को 52 साल के होने वाले हैं. उनका जन्म 1 फरवरी, 1971 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) में हुआ था. ऐसे में भोजपुरी स्टार एक्टर के जन्मदिन के मौके पर आपको उनसे जुड़ा ये किस्सा बता रहे हैं. साथ ही रानी का पहला एक्सपीरियंस भी.
भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' (Sasura Bada Paisawala) मनोज तिवारी और रानी चटर्जी दोनों के करियर के लिए ही हिट साबित हुई. लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि इस मूवी की शूटिंग के दौरान ही रानी मनोज तिवारी पर भड़क उठी थीं. अब आप सोच रहे होंगे कि वो बात क्या थी, जिससे वो उन पर भड़क गई थीं. चलिए वो भी बताते हैं.
जब फिल्म के इस गाने का रिर्हसल शुरू हुआ तो इसी दौरान मनोज तिवारी और रानी का एक स्टेप था, जिसमें उन्हें उनका हाथ पकड़ना था. मगर एक्टर से गलती हो गई कि उन्होंने उनका हाथ नहीं पकड़ा और वो धड़ाम से नीचे गिर गईं. वहां, मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे. अब इसके बाद तो भोजपुरी क्वीन का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया. मनोज ने भी रिएक्शन दिया कि 'अरे बाप रे ये तो गिर गईं'.
इसके बाद रानी उठीं और गुस्से में मनोज तिवारी के ऊपर बरस गईं. कहा कि 'पकड़ नहीं सकते थे आप मुझे' और वो वहां से चली जाती हैं. वहीं, मनोज ने उनके इस रवैये को लेकर कहा था कि 'क्या अजीब लड़की है. कैसे बात करती है'. एक्टर भी गुस्सा हो गए. मामले को देखते हुए कोरियोग्राफर सहित डायरेक्टर ने मनोज को बताया कि वो बच्ची है और 10वीं पढ़ती है.
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर के समझाने के बाद मनोज तिवारी माने और उन्होंने रानी को बुलाकर पूछा कि वो अभी दसवीं में पढ़ती हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि इसके बाद वो उनके साथ बच्चों के तरह ही पेश आने लगे थे. इनका ये किस्सा काफी दिलचस्प था. भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में इनकी मूवी 'ससुरा बड़ा पइसावाला' को आज भी याद किया जाता है. (File photos)
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा