Happy Birthday Poonam Dubey on Vulgarity: भोजपुरी सिनेमा जगत की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि वो एक साजिश के तहत अश्लीलता की शिकार हो गई थीं. उन्हें खेसारी लाल यादव के एक गाने में काफी वल्गर दिखाया गया था. चलिए हम आपको उनके उस किस्से के बारे में बताते हैं...
दरअसल, पूनम दुबे के बारे में आज हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि वो अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 8 फरवरी, 1990 में प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था. उनके लिए उत्तर प्रदेश से मुंबई तक का सफर पूरा करना आसान काम नहीं था. इसके लिए एक्ट्रेस ने बड़ी मशक्कत तक उठानी पड़ी है. एक बार तो उन्हें पर्दे पर वल्गर तक दिखा दिया गया था, जिसके बारे में उन्हें भनक तक नहीं लगी थी.
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. पूनम दुबे के साथ साजिश रची गई थी. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी. वो भोजपुरी फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' (Jo Jeeta Wahi Sikandar) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ काम किया था. इसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था. लेकिन इसी मूवी में उनके साथ वल्गैरिटी वाला खेल खेला गया था.
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और पूनम दुबे पर एक गाना ‘लौके भीतर के बनियाइन’ फिल्माया गया था, जिसमें एक्ट्रेस को काफी बोल्ड दिखाया गया है. इसमें उन्हें बोल्ड (Poonam Dubey Bold) दिखाए जाने को लेकर पूनम दुबे ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत में कहा था कि ‘इसमें जो प्रोड्यूसर और टेक्नीशियन टीम थी उन सभी ने उनके साथ पॉलिटिक्स किया था.
पूनम दुबे ने बताया था कि इस गाने को एक्स्ट्रा स्लोमोड कर दिया गया था. इसको वल्गर बना दिया गया. बल्कि उन्होंने सभी को साफतौर से बता दिया था कि वो वल्गर नहीं करेंगी. फिर भी उनकी बात को नहीं सुना गया और उनको इसमें काफी वल्गर दिखा दिया गया था.
पूनम ने बताया था कि उन्होंने तो उस गाने में सिर्फ नॉर्मली एक्ट किया मगर उन लोगों ने उसमें स्लोमोड करके टेक्नीशियन का सहारा लेकर ऐसा कर दिया कि वो वल्गर हो गया है और बहुत सारी चीजें ऐसी होती हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते हैं. ऐसी राजनीति होती रहती है.'
बहरहाल, पूनम दुबे ने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्टर पराग पाटिल की फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में काफी आइटम सॉन्ग्स भी किए थे, जिसमें उनकी बोल्डेस और अदाओं को काफी पसंद किया गया था.
एक्टिंग के साथ-साथ पूनम दुबे अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वो फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. उन्हें अक्सर देखा जाता है कि वो जिम से अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
शादीशुदा डायरेक्टर से प्यार कर बैठी थीं आशा पारेख, बाद में जो अंजाम हुआ, उसे जान हैरान रह जाएंगे
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल