Home / Photo Gallery / entertainment /happy birthday shilpi raj life struggle career story and mms leak controversy

पिता मील में, मां नर्सरी में करती थीं काम, स्कूल से था गाने का शौक, एक कांड से बदनाम हो गई थी सिंगर!

happy birthday shilpi raj: भोजपुरी सिनेमा जगत की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज (shilpi raj) बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं. उनकी एंट्री और पॉपुलैरिटी के बाद सभी सिगरों की छुट्टी हो गई. महज 21 साल की उम्र में शिल्पी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं और भोजपुरिया दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी हैं.

01

दरअसल, आज हम शिल्पी राज के बारे में बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुआ था. देवरिया से मुंबई तक का सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने महज 15 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. उन्हें 'बंगलिनिया', 'नईया डोले', 'भुकुर भुकुर' जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

02

शिल्पी राज ने बेहद ही गरीबी के दिन देखे हैं. उनके पिता मील में काम किया करते थे. वहीं, मां नर्सरी में काम करती थीं. सिंगर को गाने का शौक बचपन से ही है. वो स्कूल में भी गाना गाया करती थीं.

03

वो स्कूल के सेटज शोज और फंक्शन्स में भी गाने लगी थीं. उनकी पॉपुलैरिटी स्कूल में किसी से कम नहीं थी. लोग उस समय भी उनकी गायिकी को काफी पसंद करते थे. 'भुकुर भुकुर' गाना उनका पहला गाना था. इसे उन्होंने 2017 में गाया था.

04

उन्होंने एक के बाद एक हिट गाने दिए हैं और इंडस्ट्री में अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली थी. वो अबतक 150 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. उनके गानों को मिलियन्स व्यूज और ट्रेंडिंग लिस्ट में बने रहते हैं.

05

शिल्पी राज जहां अपनी गायिकी के लिए जानी जाती हैं. उनकी आवाज के लोग दीवाने हैं. इसी में उनके एक कांड ने सिंगर का नाम बदनाम कर दिया था. वो कांड कोई और नहीं बल्कि एमएमएस वाला है. हालांकि, उन्होंने कई बार कहा भी है कि ये उनका वीडियो नहीं था.

06

भोजपुरी सिंगर के एमएमएस को लेकर कहा गया था कि उन्होंने खुद ही इसे लीक करवाया था. लेकिन उनका कहना था कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

  • 06

    पिता मील में, मां नर्सरी में करती थीं काम, स्कूल से था गाने का शौक, एक कांड से बदनाम हो गई थी सिंगर!

    दरअसल, आज हम शिल्पी राज के बारे में बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुआ था. देवरिया से मुंबई तक का सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने महज 15 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. उन्हें 'बंगलिनिया', 'नईया डोले', 'भुकुर भुकुर' जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

    MORE
    GALLERIES