स्नेहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन ही अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं. (Photo- Instagram/Sneh Upadhya)
लेटेस्ट तस्वीरों में स्नेहा काफी क्यूट दिख रही हैं. स्नेहा की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं उनके घुंघराले बाल. (Photo- Instagram/Sneh Upadhya)
रितेश पांडे संग हैलो कौन के जरिए स्नेहा उपाध्याय भोजपुरी की इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं हैं. (Photo- Instagram/Sneh Upadhya)
स्नेहा अपनी गायिकी के लिए सिंगिंग रिएलिटी शो में बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू द्वारा ‘Fresh Voice of india’ का अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं. (Photo- Instagram/Sneh Upadhya)
बता दें कि स्नेहा ने सारेगामापा रंग पुरवैया में शिरकत कीं जिसमें वह टॉप 8 में शामिल रहीं. इसी कार्यक्रम में उन्हें कुमार सानू ने ‘Fresh Voice of india’ के अवार्ड से नवाजा था.
स्नेहा आज से नहीं बल्कि 3 साल की उम्र से स्टेज परफॉर्म करती आ रही हैं. एक इंटरव्यू में स्नेहा ने बताया था कि उनके परिवार में संगीत का माहौल बचपन से ही था और सिंगिंग उन्हें विरासत में मिली है. (Photo- Instagram/Sneh Upadhya)
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और एक्टर विष्णु विशाल जल्द करने जा रहे हैं शादी, जानें पूरी डिटेल
Coronavirus In Gujarat: सूरत में 11 दिन की बच्ची कोरोना संक्रमित, दिये गये रेमडेसिवीर के इंजेक्शन
एलन मस्क की गर्लफ्रेंड ने शेयर की अपनी टॉपलेस PHOTO, पीठ पर बनवाया 'एलियन टैटू'
ब्रूना अब्दुल्लाह ने बोल्ड बिकिनी Pics से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखिए ही देखते PHOTOS VIRAL