सीमा सिंह ने साल 2019 में पटना के बड़े कारोबारी सौरव कुमार संग शादी की थी. दो साल बाद सीमा अब पहली बार मां बनने जा रही हैं. (Photo- Instagram/Seema Singh)
एक्ट्रेस प्रग्नेंसी में अपने सोशल अकाउंट पर पॉजिटिविटी को लेकर तमाम पोस्ट शेयर करती हैं. (Photo- Instagram/Seema Singh)
भोजपुरी फिल्मों के आइटम सॉन्ग में भले ही दर्शकों ने सीमा को हमेशा बोल्ड अंदाज में देखा हो लेकिन सोशल अकाउंट पर उनके सादगी भरे पोस्ट ही नजर आएंगे. (Photo- Instagram/Seema Singh)
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, Golu molu सी मैं, पहले जब weight बढ़ता था तो weight बढ़ने से ज्यादा weight घटाने का tension होता था और अब जैसे जैसे weight बढ़ रहा है वैसे वैसे खुशी बढ़ती जा रही है और वो ख़ुशी मेरे चहरे पे साफ झलक रही है.
सीमा सिंह ने करीब 500 भोजपुरी फिल्मों में अपने आइटम डांस के लटके-झटके दिखाए हैं. (Photo- Instagram/Seema Singh)
अभिनेत्री ने भोजपुरी फिल्म फेयर अवॉर्ड्स से कई पुरस्कार हासिल किए हैं. (Photo- Instagram/Seema Singh)पट