Home / Photo Gallery / entertainment /kanak pandey sets the internet on fire with her latest pics and flaunt her curves

बेहद खूबसूरत है दिनेश लाल निरहुआ संग कर काम चुकी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, कर्वी फिगर पर फिदा हुए फैंस, देखिए PHOTOS

कनक पांडेय भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री हैं जो कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने दिनेश लाल निरहुआ के साथ Saugandh, राकेश मिश्रा व रितेश पांडे संग India verses Pakistan में काम किया है. अभिनेत्री अपने म्यूजिक वीडियोज के अलावा ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में कनक ने अपनी कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे कि उनका जलवा भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है. तो आइए डालते हैं कनक पांडे की लेटेस्ट पिक्चर्स पर एक नजर.

01

कनक पांडे (Kanak Pandey Native Place) बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैं और उनका पालन-पोषण गोरखपुर में हुआ है, वहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है.

02

कनक (Kanak Pandey Bhojpuri MOVIES) का बचपन से ही फिल्मों में काम करने का सपना रहा है और शुरुआत से ही उन्होंने गोरखपुर में एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया था. लिहाजा बड़े होकर उनका सपना सच हुआ और अब वे धीरे- धीरे इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही हैं.

03

फिलहाल कनक (Kanak Pandey Movie) हिंदी और भोजपुरी फीचर फिल्म में बिजी हैं. उनके पास प्रिंस द्वारा निर्देशित एक हिंदी फिल्म जिंक्स और कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं.

04

अभिनेत्री (Kanak Pandey PHOTOS) अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज से भी फैंस का अटेंशन लेती हैं. वे आए दिन ही इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है.

05

कनक पांडे (Kanak Pandey PICS) के फीचर शार्प हैं और क्लिन कलर भी फेयर है. दिखने में बेहद अट्रैक्टिव हैं और वे अपने स्टाइल स्टेटमेंट से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं.

06

तस्वीर में कनक पांडे (Kanak Pandey Modern Look) का मॉडर्न लुक देखते ही बनता है, इसमें वे अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करते देखी जा सकती हैं.

07

(PHOTOS Source - Instagram Kanak Pandey)

  • 07

    बेहद खूबसूरत है दिनेश लाल निरहुआ संग कर काम चुकी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, कर्वी फिगर पर फिदा हुए फैंस, देखिए PHOTOS

    कनक पांडे (Kanak Pandey Native Place) बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैं और उनका पालन-पोषण गोरखपुर में हुआ है, वहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है.

    MORE
    GALLERIES