Home / Photo Gallery / entertainment /khesari lal yadav pawan singh to trisha kar madhu ravi kishan 4 bhojpuri stars famous cont...

खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस

Bhojpuri Stars Controversial Life: भोजपुरी सितारों की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. वे अपने गानों, रिलेशनशिप और फिल्मों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं, हालांकि भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसे सितारे हैं, जो अपने काम के साथ-साथ विवादों की वजह से भी लोगों का ध्यान खींचते रहे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री और उनसे जुड़े सितारों के कुछ विवादों के बारे में जानते हैं, जिन्हें उनके फैंस अब तक भूले नहीं हैं.

01

नई दिल्ली: भोजपुरी सितारों का अलग ही स्वैग है. आज उनकी लोकप्रियता यूपी-बिहार तक ही सीमित नहीं है. कई सितारों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है, पर कई बार भोजपुरी स्टार्स गलत कारणों से चर्चा में रहे. खेसारी लाल यादव जैसे स्टार पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है और कई एक्ट्रेस की विवादित वीडियोज के चलते फजीहत हो चुकी है.

02

खेसारी लाल यादव को उनके गानों ने मशहूर बनाया, लेकिन इसी की वजह से वे विवादों में भी फंसे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाने 'चाची के बाची सपनवां में आती है' के चलते उन पर एफआईआर दर्ज हो गई थी. 37 साल के खेसारी पर इस गाने क जरिये औरतों का अपमान करने का आरोप लगा था.

03

रवि किशन ने सालों तक अपनी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन किया. वे भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए. वे फिलहाल भाजपा के सांसद हैं, लेकिन एक बार अपने बयान की वजह से काफी विवादों से घिर गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजनेता और एक्टर ने कोरोना महामारी के दौरान यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि सिर्फ कुंभ मेले पर कोरोना फैलाने का आरोप न मढ़ा जाए. 53 साल के स्टार के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी.

04

पवन सिंह भी भोजपुरी सिनेमा के हिट स्टार हैं. उनकी फिल्मों और गानों को पसंद करने वाले लाखों लोग हैं. वे अपने कंपेटिटर खेसारी लाल यादव को फूठी आंख नहीं सुहाते. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर अपनी नफरत जताते रहे हैं, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहे थे. दोनों की बीच विवाद की वजह से भोजपुरी इंडस्ट्री दो खेमों में बंट गई थी.

05

त्रिशाकर मधु ने डांसर और एक्ट्रेस के तौर पर भोजपुरी सिनेमा में अपना नाम कमाया था. लोग यूट्यूब पर उनके डांस वीडियो खूब देखते हैं. एक निजी वीडियो लीक होने के बाद उनकी काफी फजीहत हुई थी. उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. लोगों का कहना था कि त्रिशाकर मधु ने खुद अपना वीडियो बनाया था. 28 साल की एक्ट्रेस ने बाद में इस पूरे विवाद पर अपनी ओर से सफाई दी थी.

  • 05

    खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस

    नई दिल्ली: भोजपुरी सितारों का अलग ही स्वैग है. आज उनकी लोकप्रियता यूपी-बिहार तक ही सीमित नहीं है. कई सितारों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है, पर कई बार भोजपुरी स्टार्स गलत कारणों से चर्चा में रहे. खेसारी लाल यादव जैसे स्टार पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है और कई एक्ट्रेस की विवादित वीडियोज के चलते फजीहत हो चुकी है.

    MORE
    GALLERIES