Home / Photo Gallery / entertainment /lulia girl nidhi jha look change actress start working after one year from marriage annouc...

'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम

Lulia Girl Nidhi Jha: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और ग्लैमरस एक्ट्रेस रही निधा झा कम बैक करने जा रही हैं. उन्होंने पिछले साल मई में एक्टर और प्रोड्यूसर यश मिश्रा से शादी की थी. इसके बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. लगभग एक साल बाद वह अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं. खास बात है कि वह फिल्मों को प्रोड्यूस भी करेंगी.

01

निधि झा भोजपुरी इंडस्ट्री में लूलिया गर्ल के नाम से पॉपुलर रही हैं. वह इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उन्होंने पवन सिंह समेत इंडस्ट्री के हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है. (फोटो साभारः Instagram @nidhijha05)

02

निधि झा का नाम शादी के बाद निधि मिश्रा हो गया है. वह पति यश के साथ फिल्म कर रही हैं. इन फिल्मों को वह प्रोड्यूस कर रही हैं और इसमें एक्टिंग भी कर रही हैं.

03

शादी के बाद निधि झा का पूरा लुक बदल गया है. वह अब एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण की बारीकियों को भी सीखेंगी और समझेंगी. (फोटो साभारः Instagram @nidhijha05)

04

निधि झा ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरते ही एकसाथ तीन तीन फिल्मों के निर्माण का ऐलान किया है. इन फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. बतौर प्रोड्यूसर निधि मिश्रा की एकसाथ तीन फिल्में फ्लोर पर शूटिंग के लिए गई हुई हैं.

05

गुजरात के आणंद में अभी यश कुमार निधि मिश्रा के बैनर तले बन रही तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. ये 3 फिल्में 'जोकर', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'चाची नम्बर वन' हैं.

06

यश कुमार कहते हैं कि इन तीनों फिल्मों की कहानी उनके दिल के बेहद करीब है , जो एक बेहतरीन सिनेमा बनकर लोगों के सामने आएंगी. अभी तक तो यश कुमार अपने होम प्रोडक्शन यश कुमार इंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्में करते थे और अब उनकी पत्नी निधि भी इसमें हाथ आजमा रही है. (फोटो साभारः Instagram @nidhijha05)

07

निधि मिश्रा ने बताया की अब वे अपना ज्यादातर समय फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझने में भी लगाएंगी. क्योंकि अच्छी फ़िल्म बनाने के लिए अच्छी कहानी के साथ अच्छी फिल्मी समझ का होना भी जरूरी है.

  • 07

    'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम

    निधि झा भोजपुरी इंडस्ट्री में लूलिया गर्ल के नाम से पॉपुलर रही हैं. वह इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उन्होंने पवन सिंह समेत इंडस्ट्री के हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है. (फोटो साभारः Instagram @nidhijha05)

    MORE
    GALLERIES