Home / Photo Gallery / entertainment /meghashree looks glamorous on red carpet ibfa 2023 bhojpuri actress shared latest photos

साउथ में नहीं जमा सिक्का, तो भोजपुरी स्टार का थामा हाथ, रातोंरात मिला फेम, अब रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Meghashree latest Photos: भोजपुरी का कद काफी बढ़ चुका है. यहां आपको ना केवल यूपी बिहार बल्कि साउथ के एक्टर्स भी काम करते हुए मिल जाएंगे. इसी लिस्ट में एक नाम मेघाश्री का भी शामिल है. उन्होंने खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) के साथ काम कर खूब नाम कमाया है और रातों रात हिट हो गईं. अब रेड कार्पेट पर भी हुस्न का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं.

01

दरअसल, हाल ही में दुबई IBFA अवॉर्ड को ऑर्गेनाइज किया गया था. इस इवेंट में भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक के कई सितारों ने शिरकत की थी. इस अवॉर्ड शो में साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री भी पहुंची थीं. उन्होंने इसकी तस्वीरों को अब सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

02

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. इस पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं साथ ही उनके लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

03

फोटोज को शेयर करने के साथ ही मेघाश्री ने लिखा, 'इंटरनेशनल भोजपुरी अवॉर्ड्स दुबई 2023 के लिए तैयार हुई'. उनके लुक को देखकर जहां फैंस दीवाने हो गए हैं वहीं, एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पाई हैं. उन्होंने लिखा, 'इस हॉट ड्रेस में आप सुपर क्यूट गर्ल लग रही हैं'.

04

वहीं, अगर मेघा की तस्वीरों पर लोगों के कमेंट्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, 'बचपन से बहुत क्यूट लगती हैं आप?'. दूसरे ने लिखा, 'नेचरल ब्यूटी'. तीसरे ने लिखा, 'गर्दा'.

05

इतना ही नहीं एक ने तो उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का आइकन बता दिया. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. मेघा की फोटोज को साढ़े 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

06

आपको बता दें कि मेघाश्री ने भोजपुरी फिल्म 'बोल राधा बोल' से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें IBFA में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिया गया है. इसके अलावा वो 'राउडी इंस्पेक्टर' में भी काम कर चुकी हैं.

07

मेघा ने अपने करियर की शुरुआत खेसारी लाल की फिल्मों से की और उनकी किस्मत रातों रात चमक गई. वो जल्द ही फिल्म 'संघर्ष 2' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें उन्हें आप जल्द ही देखेंगे. (photos- meghashree instagram)

  • 07

    साउथ में नहीं जमा सिक्का, तो भोजपुरी स्टार का थामा हाथ, रातोंरात मिला फेम, अब रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

    दरअसल, हाल ही में दुबई IBFA अवॉर्ड को ऑर्गेनाइज किया गया था. इस इवेंट में भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक के कई सितारों ने शिरकत की थी. इस अवॉर्ड शो में साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री भी पहुंची थीं. उन्होंने इसकी तस्वीरों को अब सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

    MORE
    GALLERIES