फोटो में अभिनेत्री सीरियस पोज में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'आपके जीवन में कुछ भी हो सकता है..... लेकिन आपके पास वो सब कुछ नहीं होता जो आप चाहते हैं.' पिक में मेघा बेहद प्यारी दिख रही हैं और उन्हें देख यूजर ने लिखा, 'मैम आपके बारे में क्या लिखूं. आपके एक पोस्ट को 30 मिनट से देख रहा हूं. आप इतना प्यारी क्यूं हैं मैम.आप पर से नजर हटता ही नहीं है love you mam..'
आपको बता दें कि मेघाश्री साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जान-नामा चेहरा हैं और वे कन्नड़ फिल्मों में नजर देखी जाती रहीं. साल 1997 में कर्नाटक के बैंगलोर में जन्मी एक्ट्रेस ने 2015 में 'पंचमुखी' फिल्म के साथ अपने करियर की शुरूआत की.इसके बाद मेघा को एक से बढ़कर एक फिल्में ऑफर हुईं और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कन्नड़ सिनेमा को कई फिल्में दी हैं. अभिनेत्री ने ओल्ड मॉन्क (Old Monk) और दशरथ (Dasharatha) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. 'Old Monk' पिछले साल 2022 में रिलीज की गई और इसके बाद मेघा ने भोजपुरी की ओर अपनी दिलचस्पी बढ़ाई.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
IPL 2023 में आएगा बवंडर! टी20 टूर्नामेंट में 21 छक्के से बनाए 299 रन, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा