नई PICS में बहुत उदास दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, फैंस से बयां की मन की बात, साउथ छोड़ भोजपुरी सिनेमा में ली एंट्री

Meghashree latest picstures: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे अपने कुनवे को बढ़ा रही है और यही वजह है कि दूसरे सिनेमा की हीरोइन्स भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. जी हां, जहां एक ओर भोजपुरी सिनेमा में काम करने के बाद कई स्टार बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में चले गए हैं तो वहीं साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री (Meghashri) अपने सिनेमा को छोड़ भोजपुरी में आ चुकी हैं. रीजनल इंडस्ट्री में उनके कई बड़े स्टार्स के साथ वीडियो भी आ चुके हैं. अभिनेत्री ने खेसारी लाल के साथ फिल्म बोल राधा बोल के रीमेक से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया है, जो ऋषि कपूर और जूही चावला की रोमांटिक केमेस्ट्री वाली फिल्म का रीमेक है. अभिनय के अलावा मेघाश्री अक्सर अपनी खूबसूरती के लिए भी सराही जाती हैं.

First Published: