तस्वीर में मोनालिसा की मुस्कान एक बार फिर लौट आई है और वे कहीं किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं. इस बात की जानकारी भी खुद एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए दी है. तस्वीर शेयर कर मोना ने लिखा, Travel Time... Let’s Goooo...इस पोस्ट को रश्मि देसाई ने भी लाइक किया और बाकी यूजर्स उनसे कोरोना में कहीं बाहर न जाने की सलाह दे रहे हैं.
कोविड-19 रिकवर होते ही मोना ने एक साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे बेहद की क्यूट दिख रही हैं. तस्वीरों के साथ ही मोना ने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है.
मल्टीकलर की ड्रेस में मोनालिसा (Monalisa) हाई हील वाली वेली को कैरी किया और कमाल के पोज में पिक्चर्स क्लिक करवाई हैं. तस्वीर में मोना की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं.
फोटोज में मोनालिसा काफी एनर्जेटिक लग रही हैं. इन्हें देखकर यही लग रहा है कि ये फोटो कोरोना होने से पहले की हैं लेकिन असल में ये उनकी लेटेस्ट पिक्स हैं.
मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, इस महामारी, तनावपूर्ण अनिश्चितता के बीच मैंने बहुत शक्तिशाली और सकारात्मक होना सीखा है. उन्होंने लिखा, आर्थिक स्थिरता के बावजूद, ये बीते दिन मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे. इस दौर से जूझ रहे हर व्यक्ति के लिए, मेरा दिल भारी हो जाता है. मेरी यही उम्मीद है कि आप इसका बहादुरी से सामना करेंगे और सकारात्मक नजरिये के साथ उभरेंगे.
पोस्ट के लास्ट में मोनालिसा (Monalisa) ने लिखा, आप सभी को धन्यवाद, जिन्होंने मेरे शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की. आपके संदेश मुझे मोटिवेटेड रखते हैं.
बात अगर मोनालिसा के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल वे (Monalisa) टीवी शो नमक इश्क का में नजर आ रही हैं. हालांकि, कोरोना से संक्रमित होने के चलते बीच में उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी थी.
दिव्यंका से लेकर रणविजय तक, इन स्टार्स ने रिएलिटी शोज से टीवी की दुनिया में रखा था कदम
आलिया भट्ट ही नहीं, शनाया से जाह्नवी कपूर सहित इन 9 अभिनेत्रियों का बिकिनी अवतार हुआ वायरल
Explained: क्या है चेहरे का वो संक्रमण, जो मास्क के कारण हो रहा है?
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...