Home / Photo Gallery / entertainment /monalisa poses sizzling pics in saree sister in law riya singh praises her gorgeous look

मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए

Monalisa sizzling pics in saree: भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास उर्फ मोनालिसा (monalisa) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो फिल्मों और टीवी सीरियल से ज्यादा तो अपनी अदाओं को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों से कहर ही ढा दिया है. उनकी इन तस्वीरों से तो नजर हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है.

01

मोनालिसा ने लेटेस्ट फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पीली साड़ी में नजर आ रही हैं और अपनी दिलकश अदाएं दिखाते हुए नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों से निगाहें हटा पाना भी काफी मुश्किल है.

02

भोजपुरी एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. वो इंटरनेट पर कोई ना कोई रील्स वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके फोटोशू का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब पीली साड़ी में उन्होंने कहर ही बरपा दिया है.

03

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस पीली साड़ी में देखा जा सकता है. साथ ही अदाएं दिखा रही हैं. उनके हर पोज से नजर भी हटा पाना काफी मुश्किल हो रहा है. एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'इस पीली साड़ी में इतने सारे गाने मन में चल रहे हैं.'

04

मोनालिसा ने पीली साड़ी के साथ डीपनेक वाला ब्लाउज पहना है. वो अपना फिगर फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इस पर ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं. उनकी ननद रिया सिंह ने भी कमेंट किया है. उन्होंने इस पर 'उफ्फ्फ्फ' का कमेंट किया है.

05

कमेंट्स सेक्शन में फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक के बाद एक कमेंट्स कर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. लोग तारीफ करें भी कैसे ना. मोनालिसा फोटोज में लग भी तो जो खूबसूरत रही हैं.

06

मोनालिसा के अगर वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों अपकमिंग शो 'बेकाबू' में सभी के दिलों की धड़कनों को बेकाबू करते हुए नजर आएंगी. ये एकता कपूर का शो है और इसमें फैंस एक्ट्रेस को देखने के लिए बेताब हैं.

07

(photos- aslimonalisa instagram)

  • 07

    मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए

    मोनालिसा ने लेटेस्ट फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पीली साड़ी में नजर आ रही हैं और अपनी दिलकश अदाएं दिखाते हुए नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों से निगाहें हटा पाना भी काफी मुश्किल है.

    MORE
    GALLERIES