Home / Photo Gallery / entertainment /monalisa share tells shah rukh and deepika starrer pathan besharam rang is her favourite s...

Pathaan के भगवा बिकनी विवाद के बीच फेमस एक्ट्रेस ने दिखाया 'बेशर्म रंग', बोल्ड PICS शेयर कर दीपिका- शाहरुख...

Monalisa On Besharam Rang: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान के बेशर्म गाने का विवाद अभी थमा नहीं है. इस वीडियो सॉन्ग के चलते स्टार कास्ट को जहां कई लोग ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं तमाम सेलेब्स उनके सपोर्ट में भी उतरे हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी बेशर्म रंग को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने लोगों का अटेंशन लिया है. Pathaan के भगवा बिकनी विवाद के बीच मोनालिसा ने अपना 'बेशर्म रंग' दिखाया और बोल्ड PHOTOS शेयर कर दीपिका- शाहरुख पर फिल्माए गए गाने का समर्थन किया है.

01

मोनालिसा ने हाल ही में साल 2022 की सभी पोस्ट को एक रील वीडियो के जरिए फिर शेयर किया है. इस क्लिप में उनके रोमांटिक ट्रिप की झलकियां भी हैं जिनमें वे पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ देखी जा सकती हैं.

02

मोनालिसा ने अपनी हॉट अवतार वाली रील को शेयर करते हुए कैप्शन में दीपिका और शाहरुख पर फिल्माए गए बेशर्म गाने पर टिप्पणी की है जो इन दिनों अपने टाइटल और भगवा बिकनी पहनने को लेकर विवादों में हैं.

03

भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपनी पिक्चर्स को शेयर करते हुए लिखा, Love Love Love…. #besharamrang favourite song...उन्होंने इसे अपना सबसे पसंदीदा गाना बताया है, जाहिर तौर पर उन्होंने दीपिका- शाहरुख के समर्थन में इस रील को पोस्ट किया है. इन पोस्ट में मोनालिसा खुद भी बिकिनी में देखी जा सकती हैं.

04

बता दें कि कुछ दिन पहले ही न्यूज 18 के एक इंटरव्यू में उनके पति विक्रांत ने भी बेशर्म रंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. भगवा बिकनी विवाद पर विक्रांत ने कहा था, 'मेरे लिए मेरा तिरंगा ही सबसे ऊपर है और इसमें तीन कलर होते हैं. अगर ऐसे बात की जाएगी तो मुझे लगता है कि केसरिया और व्हाइट ये सब कलर के कपड़े पहनना बंद ही कर देना चाहिए. इस कलर में तो जूते भी तो आते हैं तो ऐसे में वो भी तो नहीं आने चाहिए.'

05

मोनालिसा के पति ने ये भी कहा था, 'भगवा रंग के जूते हैं अंडरवियर है फिर तो इसे भी पहनना छोड़ देना चाहिए. इन दिनों जो हिंदू और मुस्लिम विरोधी चीजें चल रही हैं ना ये सब अपने आपको राजनीति में आगे लाने के लिए की जा रही है.'

06

वे कहते हैं कि 'जब बात भगवा कलर की हो रही है तो मैं आपको बता दूं कि मुझे ये कलर बहुत पसंद है. अगर इसी कलर की बात हो रही है तो सही मायने में इसे तो कमर के नीचे धारण ही नहीं करना चाहिए. कहना तो नहीं चाहिए मगर बात हो रही है तो कह रहा हूं कि कई संत-महात्मा जो हैं वो कमर के नीचे ही इसे पहनकर चलते हैं, इंसान होने के नाते जो नेचुरल चीज होती है क्या वो नहीं करते हैं. ये सब बातें सिर्फ लाइमलाइट में बने रहने के लिए की जा रही हैं. भगवा कलर को लोग खुद बदनाम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर ऐसी बातें हो रही हैं तो वो सब सिर्फ लोगों के मीडिया में बने रहने की तरकीब है.'

07

विक्रांत के बाद अब मोनालिसा भी बेशर्म रंग पर रिएक्शन देकर लोगों का ध्यान खींचा है. हालांकि, लोग उनके खिलाफ काफी कुछ अनाप-शनाप बातें लिख रहे हैं जिन्हें हम भी यहां नहीं बता सकते.

  • 07

    Pathaan के भगवा बिकनी विवाद के बीच फेमस एक्ट्रेस ने दिखाया 'बेशर्म रंग', बोल्ड PICS शेयर कर दीपिका- शाहरुख...

    मोनालिसा ने हाल ही में साल 2022 की सभी पोस्ट को एक रील वीडियो के जरिए फिर शेयर किया है. इस क्लिप में उनके रोमांटिक ट्रिप की झलकियां भी हैं जिनमें वे पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ देखी जा सकती हैं.

    MORE
    GALLERIES