Home / Photo Gallery / entertainment /monalisa shared her festive vibes on occasion of diwali celebrtion see here pics in saree ...

Festive Look: मोनालिसा ने रेड साड़ी में दी Festive Vibes, इस दिवाली कॉपी कर सकते हैं एक्ट्रेस का ये लुक

Bhojpuri Actress Festive Look: धनतेरस, दिवाली से लेकर छठ तक फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में लोग तमाम तरह की तैयारी कर रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक की एक्ट्रेस भी फेस्टिव वाइब्स (Monalisa Festive Vibes) दे रही हैं. इसी में से एक मोनालिसा ने भी अब अपना फेस्टिव लुक शेयर किया है, जिसमें उन्हें रेड कलर की साड़ी में कातिल अदाएं दिखाते हुए देखा जा सकता है.

01

भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो रेड कलर की साड़ी में मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. उनका फेस्टिव लुक काफी जंच रहा है. अगर आप भी उनकी तरह ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो उनके अटायर को कॉपी कर सकती हैं.

02

मोनालिसा का साड़ी वाला लुक (Monalisa Saree Look) करवाचौथ का है, जिसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फेस्टिव वाइब्स बताया है. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मोनालिसा मांग में सिंदूर लगाए, गले में मंगलसूत्र पहने, माथे पर बिंदी लगाए, खुले बालों के साथ रेड साड़ी में पोज दे रही हैं.

03

साड़ी में मोनालिसा का सुहागन वाला ये अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसमें उनकी स्माइल खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. सोशल मीडिया यूजर्स तो तस्वीरों में उनकी खूबसूरती को देखकर फिदा हो गए हैं और जमकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

04

मोनालिसा की तस्वीरों (Monalisa Photos) को महज एक घंटे के भीतर ही आर्टिकल लिखे जाने तक इसे साढ़े चार हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फेस्टिव सीजन में महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए क्या-क्या जतन करती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के इस लुक ने महिलाओं के फेस्टिव लुक को आसान बना दिया है.

05

आप मोनालिसा के लुक को कैरी करके भी बिजलियां गिरा सकती हैं. बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हाल ही में वेब सीरीज 'रात्रि के यात्रि 2' (Ratri Ke Yatri 2) में नजर आई हैं. इसे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था.

06

इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस के साथ रश्मि देसाई (Rashami Desai) और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने भी अपनी अदाओं की बिजलियां गिराई है.

07

(Photos- Asli monalisa Instagram)

  • 07

    Festive Look: मोनालिसा ने रेड साड़ी में दी Festive Vibes, इस दिवाली कॉपी कर सकते हैं एक्ट्रेस का ये लुक

    भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो रेड कलर की साड़ी में मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. उनका फेस्टिव लुक काफी जंच रहा है. अगर आप भी उनकी तरह ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो उनके अटायर को कॉपी कर सकती हैं.

    MORE
    GALLERIES