Home / Photo Gallery / entertainment /monalisa when not get work in bengali cinema did b grade films got fame unexpectedly from ...

बंगाली इंडस्ट्री में नहीं मिला काम, मजबूरी ने कराया B ग्रेड फिल्मों का रुख, फिर भोजपुरी इंडस्ट्री से चमकी किस्मत

मोनालिसा भोजपुरी इंडस्‍ट्री में का एक बड़ा नाम हैं. मोनालिसा जल्दी ही टीवी पर वापसी कर रही हैं. वह शालिन भनोट और ईशा सिंह के साथ सीरियल बेकाबू में दिखाई देने वाली हैं.

01

'भोले शंकर', 'तू बबुहा हमार', 'धर्मात्‍मा', 'रंगबाज दरोगा', 'देवर भइल दीवाना', 'मोरा बलमा छैल छबीला' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी वो एक्ट्रेस, जिसको सिर्फ यूपी-बिहार से ही नहीं बल्कि पूरे भारत से प्यार मिला. बंगाली इंडस्ट्री में काम के लिए दर-दर की ठोकरे खाईं और फिर हारकर मजबूरी में बी ग्रेड फिल्मों में काम किया. लेकिन मन में एक उम्मीद थी कि लोग मुझे मेरे अभिनय से जानेंगे. अंतरा बिस्‍वास ने जो ठाना था वो करके दिखाया और आज वह सिर्फ भोजपुरी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस के रूप में भी घर-घर में पहचान बना चुकी हैं. जी हां... हम बात कर रहे हैं अंतरा बिस्‍वास से बन चुकी मोनालिसा की. फोटो साभार- @aslimonalisa/Instagram

02

मोनालिसा भोजपुरी इंडस्‍ट्री में का एक बड़ा नाम हैं. मोनालिसा जल्दी ही टीवी पर वापसी कर रही हैं. वह शालिन भनोट और ईशा सिंह के साथ सीरियल बेकाबू में दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने करियर के कई राज खोले और बताया कैसे भोजपुरी इंडस्ट्री ने उनकी किस्मत को चमका दिया. फोटो साभार- @aslimonalisa/Instagram

03

मोनालिसा ने इंडस्ट्री में अपनी जर्नी और उनके संघर्षों के बारे में भी बताया कि किस तरह से उन्होंने इंडस्ट्री में आकर उन्होंने उतार चढ़ाव देखे. उन्होंने ये माना कि वह आज जो कुछ भी हैं, उसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री को जाता है. फोटो साभार- @aslimonalisa/Instagram

04

एक्ट्रेस ने बातचीत में कहा कि मैं कोलकाता से ताल्लुक रखती हूं और मुझे मुंबई या फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ भी नहीं पता था. काम फिल्मी दुनिया में करना था तो कोशिश बंगाली इंडस्ट्री से शुरू की और काम पाने के लिए बहुत संघर्ष भी किया. लेकिन काम नहीं मिला. फोटो साभार- @aslimonalisa/Instagram

05

बंगाली इंडस्ट्री ने हताश किया तो मायानगरी मुंबई आ गईं और छोटे बजट की हिंदी फिल्मों में काम शुरू कर दिया. लेकिन एक एक्ट्रेस के रूप में पहचान मिले, वो सपना तो सपना ही था. फोटो साभार- @aslimonalisa/Instagram

06

उन्होंने कहा कि एक एक्ट्रेस के रूप में मुझे वह नहीं मिला जो मैं चाहती थी. फिर भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख किया और भोजपुरी इंडस्ट्री ने मुझे सब कुछ दिया. मोनालिसा ने आगे कहा, भोजपुरी में मेरी पहली हिट फिल्म से मुझे पहचान मिली. मैंने वहां एक के बाद एक हिट फिल्में दीं. फोटो साभार- @aslimonalisa/Instagram

07

भोजपुरी इंडस्ट्री में मोनालिसा ने 9 सालों तक काम किया. जहां उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने के साथ दर्शकों का प्यार भी मिला. उन्होंने कहा, मेरे लिए भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे ज्यादा मायने रखती है. फोटो साभार- @aslimonalisa/Instagram

08

मोनालिसा ने कहा कि मैं अपने ग्राफ और जर्नी से बहुत खुश हूं. अभी भी मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखना और करना है. एक्ट्रेस ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और उड़िया भाषा की फ‍िल्‍मों में भी अभिनय किया है. फोटो साभार- @aslimonalisa/Instagram

  • 08

    बंगाली इंडस्ट्री में नहीं मिला काम, मजबूरी ने कराया B ग्रेड फिल्मों का रुख, फिर भोजपुरी इंडस्ट्री से चमकी किस्मत

    'भोले शंकर', 'तू बबुहा हमार', 'धर्मात्‍मा', 'रंगबाज दरोगा', 'देवर भइल दीवाना', 'मोरा बलमा छैल छबीला' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी वो एक्ट्रेस, जिसको सिर्फ यूपी-बिहार से ही नहीं बल्कि पूरे भारत से प्यार मिला. बंगाली इंडस्ट्री में काम के लिए दर-दर की ठोकरे खाईं और फिर हारकर मजबूरी में बी ग्रेड फिल्मों में काम किया. लेकिन मन में एक उम्मीद थी कि लोग मुझे मेरे अभिनय से जानेंगे. अंतरा बिस्‍वास ने जो ठाना था वो करके दिखाया और आज वह सिर्फ भोजपुरी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस के रूप में भी घर-घर में पहचान बना चुकी हैं. जी हां... हम बात कर रहे हैं अंतरा बिस्‍वास से बन चुकी मोनालिसा की. फोटो साभार- @aslimonalisa/Instagram

    MORE
    GALLERIES