Akanksha Dubey Death Reason: भोजपुरी इंडस्ट्री आकांक्षा दुबे की मौत से शोक में डूबी है जिन्होंने 26 मार्च की अलसुबह खुदकुशी कर अपनी जान दे दी है. लेकिन कुछ लोग उनकी मौत को एक साजिश के तहत बता रहे हैं. बनारस के एक होटल में अभिनेत्री का शव मिला जिसके बाद से ही पुलिस सुसाइड केस की जांच में जुटी है. हालांकि, अभी तक वजह का साफ तौर पर खुलासा नहीं हुआ है. अभिनेत्री के निधन से उनके सबसे करीबी दोस्त और को-स्टार समर सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
आकांक्षा दुबे ने एक माह पहले ही 14 फरवरी के दिन समर सिंह के साथ अपने रिश्ते को जगजाहिर किया था. अभिनेत्री ने देसी स्टार के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उन्हें वैलेंटाइन डे विश किया था.
अभिनेत्री की ये तस्वीरें समर सिंह के उनके रिश्ते को आधिकारिक बताती हैं. दोनों ने एक साथ दर्जनों गानों में काम भी किया और उनके वीडियो को भी लोगों ने पसंद किया.
हाल ही में समर सिंह ने अपने सोशल अकाउंट पर एक ब्लैंक तस्वीर शेयर कर अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी है. रोते हुए इमोजी बनाते हुए समर सिंह ने RIP लिखा है. लेकिन अभिनेता को इस सांतवना पोस्ट के लिए ट्रोल किया जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स में उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
तमाम यूजर आकांक्षा की मौत के लिए समर सिंह को कसूरवार बता रहे हैं और कमेंट्स में साफ लिख रहे हैं कि आपकी वजह से हुआ ये. एक यूजर ने लिखा, इसके जिम्मेवार तुम हो समर सिंह. एक ने तो ये तक लिख दिया कि अब जेल जाने की तैयारी कर लो तुम..कई लोग उन्हें पोस्ट में गालियां दे रहे हैं.
अब आकांक्षा की मौत की असली वजह क्या है, इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन उनके 3 दिन पुराने वीडियो में वे Move On कहते दिखी थीं. उन्होंने एक रील में लिप्सिंग करते ये भी कहा था कि बदली नहीं हूं बस वक्त के साथ आदत बदल दी है अपनी..अब जो जैसा हि उसके साथ वैसी हूं. बुरी कल भी नहीं थी और अच्छी आज भी नहीं हूं. अंत में वे गुरूर भरे तेवर दिखाती हैं.
अभिनेत्री की लास्ट पोस्ट काफी कुछ बयां करते हैं लेकिन उन्होंने पंखे से लटककर अपनी जान क्यों दी और वे किस दर्द से जूझ रही थीं, इसका पता जल्द लगेगा.
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार