nirahua dinesh lal yadav family: भोजपुरी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) अब केवल एक्टर ही नहीं बल्कि राजनेता भी हो गए हैं. राजनीतिक गलियारे में भी अपनी नीतियों का डंका बजा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उनकी फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बात को तो सभी जानते होंगे कि वो एक मीडिल कलास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में कम लोग ही जानते होंगे.
निरहुआ दिनेश लाल यादव बचपन से ही अपनी मां के लाडले हैं. वो मां के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. जुबली स्टार मां के साथ अक्सर तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. ऐसे में उनके बारे में आपको मजेदार किस्सा बताते हैं. आइए जानते हैं...
निरहुआ के पिता के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उनके पिता ने दो शादियां की है. लेकिन इसके पीछे उनकी मजबूरी थी, जिसके चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ा था. उनके पिता कुमार यादव की पहली पत्नी का निधन हो गया था.
पहली पत्नी के निधन के बाद निरहुआ के पिता ने दूसरी शादी की थी. पहली शादी से कुमार यादव की दो बेटियां थी, जिनका नाम सुशीला और आशा था. वहीं, दूसरी शादी से उनके 3 बच्चे निरहुआ, प्रवेश लाल और बहन ललिता हैं.
निरहुआ के परिवार में अब पिता जी तो नहीं हैं मगर उनकी माता हैं. साथ ही उनके परिवार में अब वो दोनों भाई और मां है. एक्टर पांच भाई बहन हैं. दिनेश लाल का जन्म गाजीपुर से ताल्लुक रखते हैं और उनके परिवार में चाचा और बड़े पापा बिरहा गाया करते थे.
निरहुआ के पिता कोलकाता की एक फैक्टरी में काम किया करते थे. आज भले ही निरहुआ के पिता इस दुनिया में नहीं हैं मगर जुबली स्टार आज भी अपने पिता से डरते हैं. उनके सपनों आकर भी उनके पिता जी उनकी पिटाई कर देते हैं.
निरहुआ ने बचपन में बेहद गरीबी के दिन देखे हैं. वो एक बार कोलकाता में हवाई जहाज देखने गए थे लेकिन देख नहीं पाए थे. आज वो प्राइवेट जेट से इलेक्शन प्रचार के लिए जाते हैं. उनके पास लग्जरी घर से लेकर गाड़ियां तक हैं. (file photos)
80s में आते थे चाभी और अलमारी के विज्ञापन, साबुन या पाउडर के एड भी होते थे मजेदार, आज देख लेंगे तो आ जाएगी हंसी
इस शख्स ने घर नहीं देश बसाया, बस 15 लाख खर्च किए, पासपोर्ट से लेकर करेंसी सब छापी, सिर्फ 500 लोगों की आबादी
'By Mistake... बस हो गई तो हो गई, याद मत दिलाओ' जब मलाइका संग शादी को याद कर अरबाज खान ने दिया अजीब रिएक्शन